फाइल फोटो
जेनेवा:
बीते साल स्की दुर्घटना में चोटिल होने के बाद चोट से उबर रहे सात बार के फार्मूला वन चैम्पियन जर्मनी के माइकल शूमाकर अपने घर पर स्वस्थ्य लाभ लेना जारी रखेंगे। उनके प्रबंधक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 45 वर्षीय शूमाकर फ्रांस के एक अस्पताल में छह महीने बिताने के बाद जून में स्वास्थ्य लाभ के लिए स्विट्जरलैंड के लॉसेन अस्पताल में भर्ती हुए थे।
गौरतलब है कि शूमाकर पिछले साल दिसंबर में मेरिबेल रिसोर्ट में स्कीइंग करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनके दो ऑपरेशन हुए और वह काफी दिनों तक कोमा में रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं