विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

सबसे बड़ा मुक़बला जीतकर विश्व चैंपियन का खिताब हार गए मेवेदर

सबसे बड़ा मुक़बला जीतकर विश्व चैंपियन का खिताब हार गए मेवेदर
नई दिल्ली: आपने इस सदी की सबसे बड़ी फ़ाइट तो देखी ही होगी। फ्लायड मेवेदर और मैनी पैकिआयो के बीच हुए मुक़ाबले में बाजी फ्लायड मेवेदर के नाम रही थी। लेकिन विश्व मुक्केबाजी संगठन ने मेवेदर से वेल्टरवेट वर्ल्ड खिताब छीन लिया है।

मेवेदर से ये खिताब इसलिए छीना गया है क्योंकि उन्होंने विश्व मुक्केबाज़ी संगठन की फीस नहीं चुकाई है। फाइट ऑफ द सेंचुरी के लिए मेवेदर को करीब दो लाख डॉलर मंजूरी शुल्क चुकानी थी, लेकिन मेवेदर ने ये पैसा नहीं चुकाया। यही वजह है कि उनसे खिताब छीन लिया गया है।

मैनी पैकिआयो से हुए मुक़ाबले के दौरान मेवेदर ने करीब 180 मिलियन डॉलर (करीब 1100 करोड़ रुपये) कमाए थे।

38 साल के मेवेदर ने मैनी पैकिआयो के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब छोड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था- मैं लालची नहीं हूं। अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

हालांकि विश्व मुक्केबाज़ी संगठन के फ़ैसले के खिलाफ अपील करने के लिए मेवेदर के पास 14 दिन का समय है। उनके अपील नहीं करने पर यह खिताब टिमोथी ब्रेडली को मिलने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्लायड मेवेदर, मैनी पैकिआयो, विश्व मुक्केबाजी संगठन, वेल्टरवेट वर्ल्ड, Mayweather, WBO Welterweight, Manny Pacquiao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com