मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, कुछ घटनायें जिनका विवरण किया गया है वे तथ्यात्मक हैं। यह काफी सटीक कहानी है।'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने उपमहाद्वीप में स्पॉट फिक्सिंग मामले पर मैगजीन स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के दावे का समर्थन किया है। मैगजीन ने दावा किया था कि दक्षिण अफ्रीका में हुए आईपीएल के दूसरे सत्र के टूर्नामेंट और हाल में हुए विश्व कप के कुछ मैचों को मजबूत सट्टेबाजी नेटवर्क के जरिए फिक्स किया गया था। मोदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, कुछ घटनायें जिनका विवरण किया गया है वे तथ्यात्मक हैं। यह काफी सटीक कहानी है। मुझे कहना होगा कि इस पर काफी काम किया गया। मोदी ने इससे पहले यह कहकर विवाद खड़ा किया था कि राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जयपुर में हुए आईपीएल मैच की पिच बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन के कहने पर बदली गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं