 
                                            साक्षी मलिक (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - मुम्बई के आखिरी लीग मुकाबले में साक्षी मलिक का कड़ा इम्तिहान
- लातविया की पहलवान अनास्तसिजा से होगा मुकाबला
- दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 में सोमवार को होने वाले मुकाबले में मुंबई महारथी के लिए न सिर्फ पंजाब रॉयल्स पर जीत दर्ज करना अहम होगा, बल्कि उसे अच्छे अंतर से भी जीत हासिल करनी होगी. मुंबई महारथी और पंजाब रॉयल्स के बीच का यह अहम मुकाबला सोमवार को शाम सात बजे राजधानी दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण साक्षी मलिक का मुकाबला है. उनके सामने वर्ल्ड चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता लातविया की पहलवान अनास्तसिजा होंगी, जो गीता फोगट को 14-2 और सरिता को 7-0 के एकतरफा अंतर से हरा चुकी हैं. 
यह भी पढ़ें: PWL-3: मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स को हराया, 4-3 से मात देकर दर्ज की दूसरी जीत
इसके बाद, दूसरी बड़ी टक्कर यूरोपीय चैम्पियन इलियास बेकबुलातोव और ओलिम्पिक चैम्पियन सोसलान रामोनोव के बीच होगी. दोनों पहलवान रूस से हैं और एक-दूसरे की ताकत से वाकिफ हैं. इसके अलावा 50 किलो में मुंबई की सीमा और पंजाब की निर्मला देवी के बीच मुकाबले में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है. सीमा तेजी से उभरती पहलवान हैं, जबकि निर्मला के पास अधिक अनुभव है. हेलन मारूलिस को हराकर सबको चौंकाने वाली पूजा ढांडा का एक और इम्तिहान ओडुनायो से होगा.
VIDEO: खेल के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी: साक्षी मलिक
पंजाब टीम के को-ओनर धर्मपाल राठी ने कहा, "हम दूसरी टीमों का सम्मान करने की नीति पर आज भी चल रहे हैं. इस मुकाबले में आपको एक-दो उलटफेर देखने को मिल सकते हैं."मुंबई महारथी के सह-मालिकमूलचंद शेरावत ने कहा, "हमारी टीम में देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है. हमें विश्वास है कि इस आखिरी बाधा में हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें: PWL-3: मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स को हराया, 4-3 से मात देकर दर्ज की दूसरी जीत
इसके बाद, दूसरी बड़ी टक्कर यूरोपीय चैम्पियन इलियास बेकबुलातोव और ओलिम्पिक चैम्पियन सोसलान रामोनोव के बीच होगी. दोनों पहलवान रूस से हैं और एक-दूसरे की ताकत से वाकिफ हैं. इसके अलावा 50 किलो में मुंबई की सीमा और पंजाब की निर्मला देवी के बीच मुकाबले में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है. सीमा तेजी से उभरती पहलवान हैं, जबकि निर्मला के पास अधिक अनुभव है. हेलन मारूलिस को हराकर सबको चौंकाने वाली पूजा ढांडा का एक और इम्तिहान ओडुनायो से होगा.
VIDEO: खेल के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी: साक्षी मलिक
पंजाब टीम के को-ओनर धर्मपाल राठी ने कहा, "हम दूसरी टीमों का सम्मान करने की नीति पर आज भी चल रहे हैं. इस मुकाबले में आपको एक-दो उलटफेर देखने को मिल सकते हैं."मुंबई महारथी के सह-मालिकमूलचंद शेरावत ने कहा, "हमारी टीम में देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है. हमें विश्वास है कि इस आखिरी बाधा में हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
