विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2014

मार्टिना नवरातिलोवा ने सबके सामने किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज

मार्टिना नवरातिलोवा ने सबके सामने किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज
अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करतीं मार्टिना नवरातिलोवा (चित्र : एपी)
न्यूयॉर्क:

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने लंबे समय से अपनी महिला मित्र जूलिया लेमिगोवा के साथ शादी करने का फैसला किया है।

नवरातिलोवा ने यूएस ओपन के पुरुष सेमीफाइनल मैच के दौरान शनिवार को अपनी महिला मित्र जूलिया लेमिगोवा से औपचारिक प्रणय निवेदन किया, जिसे उनकी पार्टनर ने स्वीकार कर लिया। नवरातिलोवा ने किसी फिल्मी दृश्य की तरह घुटनों पर झुकी और उन्होंने जूलिया के सामने अपना प्रस्ताव रखा। जूलिया ने भी तुरंत हां कर दी।

उन्होंने कहा, मैं जूलिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखने के लिए सही समय का इंतजार कर रही थी। मुझे लगता है कि यह प्रणय निवेदन के लिए सही स्थान और सही समय था और मुझे हां में जवाब मिला। डब्ल्यूटीए की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अपने करियर में 18 ग्रैंडस्लैम एकल और कुल 167 खिताब जीतने वाली 57-वर्षीय नवरातिलोवा ने कहा कि वह प्रणय निवेदन करते समय काफी नर्वस थीं।

उन्होंने कहा, मैं बहुत नर्वस थी, लेकिन ऐसा हो गया और उसने भी हां कर दी। तब मेरे पांव जमीन पर नहीं थे। यह अद्भुत अनुभव था, क्योंकि आपने पहले भी किसी टूर्नामेंट के दौरान लोगों को प्रणय निवेदन करते हुए देखा होगा। आप फिल्मों और वास्तविक जिंदगी में इसे देखते हैं और अब यह मेरे साथ हो रहा था।

जूलिया ने पहली बार लोगों का ध्यान तब अपनी तरफ खींचा था, जब वह 1981 में मिस सोवियत संघ बनी थी। वह 42 साल की हैं। नवरातिलोवा ने बाद में ट्वीट करके अपने प्रशंसकों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं तथा जूलिया और हमारा परिवार भी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्टिना नवरातिलोवा, जूलिया लेमिगोवा, मार्टिना नवरातिलोवा की गर्लफ्रेंड, मार्टिना नवरातिलोवा की शादी, Martina Navratilova, Julia Lemigova, Martina Navratilova Girlfriend, Martina Navratilova Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com