मणिपुर सरकार ने लंदन ओलिम्पिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली एमसी मैरी कॉम को अन्य लाभों सहित 75 लाख रुपये बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इम्फाल:
मणिपुर सरकार ने लंदन ओलिम्पिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली एमसी मैरी कॉम को अन्य लाभों सहित 75 लाख रुपये बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की।
राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा, "सरकार ने लंदन ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज मैरी कॉम की इनाम की राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 75 लाख रुपये कर दी है। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक पद से प्रोन्नति देकर पुलिस अधीक्षक बनाया जाएगा।"
सरकार ने पहले मैरी कॉम को 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि लंदन ओलिम्पिक में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन खिलाड़ियों एल देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी), एल बोम्बाल्या देवी (तीरंदाजी) एवं एनजी सोनिया चानू (भारोत्तोलन) को 20-20 लाख रुपये नकद एवं उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैरी कॉम को इम्फाल के बाहरी इलाके में स्थित मितेइ गांव में दो एकड़ भूमि भी दी जाएगी।
राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा, "सरकार ने लंदन ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज मैरी कॉम की इनाम की राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 75 लाख रुपये कर दी है। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक पद से प्रोन्नति देकर पुलिस अधीक्षक बनाया जाएगा।"
सरकार ने पहले मैरी कॉम को 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि लंदन ओलिम्पिक में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन खिलाड़ियों एल देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी), एल बोम्बाल्या देवी (तीरंदाजी) एवं एनजी सोनिया चानू (भारोत्तोलन) को 20-20 लाख रुपये नकद एवं उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैरी कॉम को इम्फाल के बाहरी इलाके में स्थित मितेइ गांव में दो एकड़ भूमि भी दी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं