मौजूदा वर्ष के शुरुआती महीनों में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ खेलने के बाद महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने बाकी बचे टेनिस सत्र में दोबारा जोड़ी बनाने का फैसला किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
मौजूदा वर्ष के शुरुआती महीनों में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ खेलने के बाद महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने बाकी बचे टेनिस सत्र में दोबारा जोड़ी बनाने का फैसला किया है।
इस साझेदारी की नयी शुरुआत 14 अप्रैल को मोंटे कार्ले मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के साथ होगी और संभवत: इसका अंत सत्र समाप्त होने के बाद होगा जब भूपति संन्यास लेंगे।
एटीपी युगल रैंकिंग में 10वें और 12वें स्थान पर मौजूद भूपति और बोपन्ना ने ओलिंपिक पदक को ध्यान में रखते हुए 2012 सत्र में जोड़ी बनाई थी लेकिन युवा साझेदारों के तलाश में दोनों 2013 में अलग हो गए।
यह फैसला मुख्य रूप से 33 वर्षीय बोपन्ना के हित में लिया गया था क्योंकि 38 वर्षीय भूपति के रिफलैक्स धीमे पड़ गए हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि हैरानीभरा फैसला करते हुए एक बार फिर जोड़ी बनाने का ऐलान किया।
भूपति इससे पहले कनाडा के डेनियल नेस्टर और माइकल लोड्रा जबकि बोपन्ना अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग के साथ खेल थे।
भूपति ने कहा, ‘पिछले साल हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और हमने अपने खेल में लय हासिल की। हमें एक दूसरे के खेल की अच्छी जानकारी है और कोर्ट के अंदर और बाहर हम सामंजस्य बैठाते हैं। यह टूर पर सफल जोड़ी बनाने के लिए अहम है।’
इस साझेदारी की नयी शुरुआत 14 अप्रैल को मोंटे कार्ले मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के साथ होगी और संभवत: इसका अंत सत्र समाप्त होने के बाद होगा जब भूपति संन्यास लेंगे।
एटीपी युगल रैंकिंग में 10वें और 12वें स्थान पर मौजूद भूपति और बोपन्ना ने ओलिंपिक पदक को ध्यान में रखते हुए 2012 सत्र में जोड़ी बनाई थी लेकिन युवा साझेदारों के तलाश में दोनों 2013 में अलग हो गए।
यह फैसला मुख्य रूप से 33 वर्षीय बोपन्ना के हित में लिया गया था क्योंकि 38 वर्षीय भूपति के रिफलैक्स धीमे पड़ गए हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि हैरानीभरा फैसला करते हुए एक बार फिर जोड़ी बनाने का ऐलान किया।
भूपति इससे पहले कनाडा के डेनियल नेस्टर और माइकल लोड्रा जबकि बोपन्ना अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग के साथ खेल थे।
भूपति ने कहा, ‘पिछले साल हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और हमने अपने खेल में लय हासिल की। हमें एक दूसरे के खेल की अच्छी जानकारी है और कोर्ट के अंदर और बाहर हम सामंजस्य बैठाते हैं। यह टूर पर सफल जोड़ी बनाने के लिए अहम है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं