विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

डेविस कप टीम में नहीं चुने जाने पर लिएंडर पेस नाराज, कहा-देश के लिए खेलने को लेकर इस तरह की बेहूदगी नहीं होनी चाहिए

डेविस कप टीम में नहीं चुने जाने पर लिएंडर पेस नाराज, कहा-देश के लिए खेलने को लेकर इस तरह की बेहूदगी नहीं होनी चाहिए
लिएंडर पेस ने कहा कि चयन का मापदंड फॉर्म होना चाहिए था (फाइल फोटो)
  • पेस ने कहा-चयन का मानदंड फॉर्म होना चाहिए था
  • भारतीय ध्‍वज और देश के लिए मेरा प्‍यार निस्‍वार्थ है
  • पेस को बाहर करके बोपन्‍ना को दी गई है टीम में जगह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की डेविस कप टीम से बाहर किए जाने पर लिएंडर पेस ने नाराजगी जताई है.  उन्‍होंने इस मामले में गैर खिलाड़ी कप्तान और डबल्‍स के अपने पूर्व सहयोगी महेश भूपति को जिम्‍मेदार ठहराते हुए भूपति पर चयन मानदंड के उल्लघंन का आरोप लगाया है. 43 साल की उम्र में भी कोर्ट पर पूरी गर्मजोशी दिखाने वाले लिएंडर ने संकेत दिया कि भूपति के साथ उनके कड़वे रिश्ते टीम से उन्हें बाहर किए जाने का कारण हो सकते हैं. गौरतलब है कि पेस को बाहर कर रोहन बोपन्ना को टीम में जगह दी गई है जबकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही मेक्सिको में चैलेंजर खिताब अपने नाम किया.

जयपुर में 1990 में आगाज करने के बाद 27 साल में पहली बार पेस को डेविस कप टीम से बाहर किया गया है. पेस ने केएसएलटीए स्टेडियम में पत्रकारों से कहा, ‘जब मैं कल सुबह यहां अभ्‍यास के लिए आया तो मैं अच्छी तरह बॉल हिट कर रहा था. चयन का मानदंड फॉर्म होना था, जो निश्चित रूप से नहीं हुआ.’ पेस इस बात से सहमत थे कि टीम चुनना भूपति का अधिकार है लेकिन उन्होंने यह सलाह दी कि वे किसी के भी खिलाफ पक्षपात नहीं करें. उन्होंने कहा, ‘एक समय यह रैंकिंग के आधार पर होता था और कभी-कभार यह पसंद और निजी तरजीह के आधार पर होता है. कभी कभार यह व्यक्तिगत पसंद पर नहीं बल्कि इस आधार पर होता है कि कौन ड्यूस कोर्ट पर और कौन एड कोर्ट पर खेलता है.’ उन्होंने कहा, ‘और अब यह फॉर्म पर आधारित है. फार्म के आधार पर, आप लोग बेहतर जानते हो कि कौन बेहतर खेला.’

पेस ने लियोन चैलेंजर जीता है जहां की ऊंचाई बेंगलुरू से कहीं ज्यादा है इसलिये उन्हें लगता है कि उनके प्रदर्शन को नहीं देखा गया है. उन्होंने कहा, ‘बेंगलुरू की उंचाई 920 मीटर है. लियोन की ऊंचाई 1800 मीटर है जो बेंगलुरू की ऊंचाई से दोगुनी है.’ पेस अपमानित महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मेक्सिको से सिर्फ टीम से बाहर करने के लिये बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि इसके लिये सिर्फ एक फोन करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘देश के लिए खेलने के संबंध में इस तरह की बेहूदगी नहीं होनी चाहिए. मेरा मानना है कि आपको एक फोन करने की जरूरत थी कि आपकी जरूरत है या आपकी जरूरत नहीं है. यह इतना सरल है. यह इस तरह का नहीं होना चाहिए. ’ पेस ने कहा, ‘भारतीय ध्वज, देश और लोगों के लिये मेरा प्यार निस्वार्थ है. इसलिये मैं मेक्सिको से यहां तक आया जबकि मैं आसानी से अपनी रैंकिंग और करियर पर काम कर सकता था. ’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com