पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
मकाउ:
मकाउ ओपन के फाइनल में मौजूदा चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु ने रविवार को खिताबी हैट्रिक लगा दी। सिंधु ने जापान की मिनात्सु मितानी को फाइनल में हराया। इससे पहले सिंधु ने साल 2013 और 2014 में यह खिताब जीता था।
सिंधु ने 1,20,000 डॉलर इनामी मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग पर कब्जा किया। पांचवी वरीयता प्राप्त सिंधु ने छठी वरीयता वाली जापान की मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से हराया।
दूसरी ओर, मितानी ने सेमीफाइनल में चीन की बिंगजियाओ ही को 17-21 21-12 21-12 से पराजित किया था।
सिंधु ने 1,20,000 डॉलर इनामी मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग पर कब्जा किया। पांचवी वरीयता प्राप्त सिंधु ने छठी वरीयता वाली जापान की मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से हराया।
इस मैच से पहले तक मितानी का सिंधु के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 1-0 था। उनके बीच पिछला मुकाबला सितंबर में जापान ओपन में हुआ था। जिसमें मितानी ने 21-13 17-21 21-11 से जीत दर्ज की थी।
गौरतलब है कि इससे पहले सेमीफाइनल में सिंधु ने टैप सीएक मल्टीपरपस पवेलियन में शनिवार को खेले गए मैच में जापान की अकाने यामागुची को 21-8, 15-21, 21-16 से हराया था।दूसरी ओर, मितानी ने सेमीफाइनल में चीन की बिंगजियाओ ही को 17-21 21-12 21-12 से पराजित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीवी सिंधु, मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट, Macau Open Grand Prix Gold Tournament, Macau Open Badminton, PV Sindhu, Macau, Minatsu Mitani