विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

शाही तड़क-भड़क के साथ लंदन में शुरू हुए ओलिंपिक खेल

शाही तड़क-भड़क के साथ लंदन में शुरू हुए ओलिंपिक खेल
भारत में जब घड़ी की सुई रात में एक बजकर 30 मिनट पर पहुंची तब बेहद भव्य, आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 30वें ओलंपिक खेल शुरू हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत में जब घड़ी की सुई रात में एक बजकर 30 मिनट पर पहुंची तब बेहद भव्य, आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 30वें ओलंपिक खेल शुरू हो गए।

इस खेल महाकुंभ में 204 देशों के लगभग 10,500 खिलाड़ी अपना सपना साकार करने की कोशिश करेंगे और इनमें वे 81 भारतीय भी शामिल हैं जिन पर एक अरब 20 करोड़ लोगों की निगाहें टिकी हैं।

यह तीसरा मौका है जबकि लंदन में दुनिया के सबसे बड़े खेल मेले के लिए खिलाड़ियों का जमावड़ा जुटा है।

इससे पहले 1908 और 1948 में भी लंदन ओलिंपिक की मेजबानी कर चुका है। 17 दिन तक चलने वाले खेल महोत्सव की शुरुआत स्टेडियम में लगे बड़े घंटे के बजने के साथ स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे (भारतीय समयानुसार रात एक बजकर 30 मिनट) पर हुई।

मुंबई की झुग्गियों को केंद्र में रखकर ‘स्लमडॉग मिलियनियर’ जैसी ऑस्कर विजेता फिल्म बनाने वाले डैनी बोएल के निर्देशन में स्टेडियम को उनके विजन ‘हरित और खुशनुमा धरती’ के आधार पर तैयार किया गया था। उद्घाटन समारोह में ब्रिटेन की कला संस्कृति को आधुनिक अंदाज में पेश किया गया। गायों, घोड़ों, भेड़ों से जुड़े ग्रामीण परिवेश से लेकर कृत्रिम बादलों की अत्याधुनिक तकनीक भी देखने को मिली।

चार साल पहले बीजिंग ने अपने भव्य उदघाटन समारोह से दुनियाभर के लोगों की आंखे चौंधिया दी थी और अब लंदन ने भी खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उद्घाटन समारोह का नाम ‘ऑयल्स आफ वंडर’ रखा गया था तथा इसे स्टेडियम में मौजूद 80 हजार दर्शकों ने देखा। खचाखच भरे स्टेडियम में शाही परिवार के अलावा कई देशों के प्रमुख और दिग्गज हस्तियां 80 हजार दर्शकों में शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Olympics, London Olympics 2012, Olympics2012features, Olympics Park, ओलिंपिक, लंदन ओलिंपिक 2012, ओलिंपिक पार्क
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com