विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

साइना, विजेंदर और जय भगवान ने दिखाई उम्मीद की किरण

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल तथा मुक्केबाज विजेंदर सिंह और जय भगवान ने लंदन ओलिंपिक में पहले दिन के आखिरी क्षणों और दूसरे दिन भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ायी लेकिन अन्य स्पर्धाओं में अधिकतर खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल तथा मुक्केबाज विजेंदर सिंह और जय भगवान ने लंदन ओलिंपिक में पहले दिन के आखिरी क्षणों और दूसरे दिन भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ायी लेकिन रविवार को अन्य स्पर्धाओं में अधिकतर खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी।

विजेंदर ने पहले दिन रात को अपने अभियान की शानदार शुरूआत करके मिडिलवेट (75 किलो) वर्ग में कजाखस्तान के डानाबेक सुखानोव को 14-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ से जय भगवान ने लाइटवेट (60 किग्रा) में सेशेल्स के आंद्रिक एलिसोप को 18-8 से पराजित करके पदक की उम्मीद बनाये रखी।

बैडमिंटन के साइना ने अपने अभियान का जोरदार अंदाज में आगाज किया। उन्होंने महिला एकल के ग्रुप ई के मैच में स्विट्जरलैंड की सबरीना जाक्वेट को केवल 22 मिनट में 21-9, 21-4 से पराजित किया। भारत को मिश्रित युगल में हालांकि फिर से निराशाजनक खबर मिली। ज्वाला गुटा और वी दीजू को पदक के दावेदारों में माना जा रहा था लेकिन ये भारतीय जोड़ी अपने दूसरे लीग मैच में भी हार गयी। ज्वाला और दीजू को डेनमार्क के थामस लेबोर्न और कामिला राइटर से 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा और वह अब पदक की दौड़ से लगभग बाहर हो गये हैं।

नौकायन में स्वर्ण सिंह ने दक्षिण कोरिया के किम डोंगियोंग को हराकर एकल स्कल रेपेचेज दौर जीत लिया। उसने अंतिम आठ में जगह पक्की की।

रेपेचेज में शनिवार को चौथे स्थान पर रहे जिन्होंने दो किलोमीटर की दूरी 7 मिनट 00.49 सेकंड में पूरी की। एटोन डोर्ने रोइंग सेंटर पर हुई रेस में उसने एक नाव के अंतर से चार प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ा। लाइटवेट डबल स्कल में संदीप और मनजीत हीट्स में चौथे स्थान पर रहे। वे मंगलवार को रेपेचेज में उतरेंगे।

टेनिस में सोमदेव देववर्मन को बारिश से प्रभावित मैच में फिनलैंड के जार्को नेमीनेन के हाथों 3-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। सोमदेव कंधे के आपरेशन के बाद आठ महीने बाद मैच खेल रहे थे लेकिन वह किसी भी समय अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने चुनौती पेश नहीं कर पाये।

भारत के एक अन्य टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन का तकदीर ने साथ दिया और उन्हें एकल वर्ग में भी खेलने का मौका मिल गया है। युगल में लिएंडर पेस के जोड़ीदार वर्धन को पुरूष एकल ड्रा में तब जगह मिली जब जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नाम वापिस ले लिया। लार्डस क्रिकेट मैदान पर चल रही तीरदांजी में भारतीयों को लगातार निराशा हाथ लग रही है। महिला टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क ने एक अंक से हरा दिया।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी, बोंबायला देवी और सी स्वुरो को 210-211 से पराजय झेलनी पड़ी। डेनमार्क की लुईस लौरसेन, माजा जागेर और केरिना क्रिस्टियनसेन ने जीत दर्ज की।

भारतीय निशानेबाजों के लिये आज का दिन भी खराब रहा जब हीना सिद्धू और अन्नु राज सिंह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल्स के लिये भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। भारत की 11 सदस्यीय निशानेबाजी टीम में शामिल हीना 12वें और अन्नु 23वें स्थान पर रही। ओलिंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारतीय चुनौती आज सौम्यजीत घोष के पुरुष एकल दूसरे दौर में हारने के साथ बाहर हो गई।

सिलीगुड़ी के 19 वर्षीय खिलाड़ी को उत्तर कोरिया के योक बोंग किम ने दूसरे दौर में 9-11, 11-6, 11-5, 11-9 और 11-7 से हराया। इससे पहले कल महिला एकल वर्ग में अंकिता दास पहले ही दौर में हार गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
London Olympics, Saina Nehwal, Vijender Singh, Jai Bhagwan, लंदन ओलिंपिक, सायना नेहवाल, विजेंदर सिंह, जय भगवान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com