
खास बातें
- भारत की महिला एथलीट सहाना कुमारी लंदन ओलिम्पिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता की ऊंची कूद स्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गईं।
भारत की महिला एथलीट सहाना कुमारी लंदन ओलिम्पिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं की ऊंची कूद स्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई हैं।
गुरुवार को आयोजित क्वालिफाइंग राउंड में सहाना 1.80 मीटर की बाधा पहले ही प्रयास में पार कर गईं, लेकिन इसके बाद निर्धारित 1.85 मीटर की बाधा पार करने में वह असफल रहीं।
इस ऊंचाई के लिए सहाना तीनों प्रयासों में असफल रहीं। सहाना के नाम इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकार्ड दर्ज है। वह क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में 15वें स्थान पर रहीं।
उल्लेखनीय है कि उज्बेकिस्तान की स्वेतलाना राडजिविल 1.96 मीटर की बाधा पार कर शीर्ष पर रहीं।