विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2012

लंदन ओलिम्पिक (ऊंची कूद) : क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई सहाना

लंदन ओलिम्पिक (ऊंची कूद) : क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई सहाना
भारत की महिला एथलीट सहाना कुमारी लंदन ओलिम्पिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता की ऊंची कूद स्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गईं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत की महिला एथलीट सहाना कुमारी लंदन ओलिम्पिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं की ऊंची कूद स्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई हैं।

गुरुवार को आयोजित क्वालिफाइंग राउंड में सहाना 1.80 मीटर की बाधा पहले ही प्रयास में पार कर गईं, लेकिन इसके बाद निर्धारित 1.85 मीटर की बाधा पार करने में वह असफल रहीं।

इस ऊंचाई के लिए सहाना तीनों प्रयासों में असफल रहीं। सहाना के नाम इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकार्ड दर्ज है। वह क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में 15वें स्थान पर रहीं।

उल्लेखनीय है कि उज्बेकिस्तान की स्वेतलाना राडजिविल 1.96 मीटर की बाधा पार कर शीर्ष पर रहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
London Olympic, Sahana Out Of Race, High Jump, ऊंची कूद, सहाना, लंदन ओलिंपिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com