पांच बार के विश्व और तीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी जमैका के स्प्रिंटर उसेन बोल्ट को हमवतन योहान ब्लेक ने लंदन ओलिंपिक से पहले दोहरा झटका दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
पांच बार के विश्व और तीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी जमैका के स्प्रिंटर उसेन बोल्ट को हमवतन योहान ब्लेक ने लंदन ओलिंपिक से पहले दोहरा झटका दिया है।
ब्लेक ने तीन दिन के अंदर बोल्ट को दो बार पीछे छोड़ा है। जमैका ओलिंपिक ट्रायल्स में रविवार रात 200 मीटर रेस में ब्लेक ने बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
इससे पहले, 22 वर्षीय ब्लेक ने शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के 100 मीटर रेस 9.75 सेकंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया था। इस स्पर्धा में बोल्ट दूसरे स्थान पर रहे थे।
कैरेबियन मीडिया कॉर्पोरेशन (सीएमसी) के मुताबिक, नेशनल स्टेडियम में आयोजित 200 मीटर रेस को ब्लेक ने 19.80 सेकंड में पूरा किया। बोल्ट जोकि 100 और 200 मीटर स्पर्धा के विश्व रिकॉर्डधारी हैं, उन्होंने यह रेस 19.83 सेकंड में पूरी की।
जीत के बाद ब्लेक ने कहा, "कई लोगों ने मुझे प्रोत्साहित किया। योहान ब्लेक, आप कर सकते हो। मैं अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहता हूं।"
पिछले वर्ष दाएगू में सम्पन्न विश्व चैम्पियनशिप में ब्लेक 100 मीटर रेस में चैम्पियन रहे थे। इस स्पर्धा में बोल्ट को गलत स्टार्ट के कारण अयोग्य घोषित किया गया था।
इस सत्र में एक के बाद एक हार से बोल्ट के लंदन ओलिंपिक में इन दोनों स्पर्धाओं का खिताब बचाने में मुश्किल हो सकती है।
बोल्ट के मुताबिक,"मुझे आंकड़ों को देखना होगा कि क्या मैंने गलत किया और उसपर मुझे काम करना होगा।
ब्लेक ने तीन दिन के अंदर बोल्ट को दो बार पीछे छोड़ा है। जमैका ओलिंपिक ट्रायल्स में रविवार रात 200 मीटर रेस में ब्लेक ने बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
इससे पहले, 22 वर्षीय ब्लेक ने शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के 100 मीटर रेस 9.75 सेकंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया था। इस स्पर्धा में बोल्ट दूसरे स्थान पर रहे थे।
कैरेबियन मीडिया कॉर्पोरेशन (सीएमसी) के मुताबिक, नेशनल स्टेडियम में आयोजित 200 मीटर रेस को ब्लेक ने 19.80 सेकंड में पूरा किया। बोल्ट जोकि 100 और 200 मीटर स्पर्धा के विश्व रिकॉर्डधारी हैं, उन्होंने यह रेस 19.83 सेकंड में पूरी की।
जीत के बाद ब्लेक ने कहा, "कई लोगों ने मुझे प्रोत्साहित किया। योहान ब्लेक, आप कर सकते हो। मैं अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहता हूं।"
पिछले वर्ष दाएगू में सम्पन्न विश्व चैम्पियनशिप में ब्लेक 100 मीटर रेस में चैम्पियन रहे थे। इस स्पर्धा में बोल्ट को गलत स्टार्ट के कारण अयोग्य घोषित किया गया था।
इस सत्र में एक के बाद एक हार से बोल्ट के लंदन ओलिंपिक में इन दोनों स्पर्धाओं का खिताब बचाने में मुश्किल हो सकती है।
बोल्ट के मुताबिक,"मुझे आंकड़ों को देखना होगा कि क्या मैंने गलत किया और उसपर मुझे काम करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं