भारत के पैदल चालक गुरमीत सिंह और बाबूभाई पनोचा ने 2012 लंदन ओलिंपिक चाल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
डबलिन:
भारत के पैदल चालक गुरमीत सिंह और बाबूभाई पनोचा ने आयरलैंड में जारी 18वीं डबलिन अंतरराष्ट्रीय ग्रां पी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगामी वर्ल्ड चैम्पियनशिप और 2012 लंदन ओलिंपिक के अंतर्गत आयोजित होने वाले 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कोरिया के देगु में 27 अगस्त से चार सितम्बर तक होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप और 2012 लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाइ करने के लिए जरूरी था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय चैम्पियन गुरमीत ने 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में एक घंटा 22 मिनट और पांच सेकेंड का समय लेकर छठा स्थान हासिल किया जबकि पनोचा ने एक घंटा 23 मिनट और चार सेकेंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। गुरमीत ने एक घंटा 22 मिनट और 30 सेकेंड के 'ए' स्टैंडर्ड समय को सुधारा जबकि पनोचा का समय एक घंटे 24 मिनट के 'बी' ग्रेड समय से बेहतर था। उल्लेखनीय है कि हाल ही में गुरमीत ने पटियाला में सम्पन्न राष्ट्रीय ग्रां पी में 20 किलोमीटर की दूरी एक घंटा 20 मिनट और 35 सेकेंड में पूरी की थी जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था वहीं पनोचा ने दो वर्ष पहले बर्लिन में आयोजित हुए वर्ल्ड चैम्पियनिशप में एक घंटा 23 मिनट और छह सेकेंड का समय निकालकर 20वां स्थान हासिल किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लंदन ओलिंपिक, बाबूभाई पनोचा, गुरमीत