नई दिल्ली:
टेलिविजन सिलेब्रिटी कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है. दोनों की मुलाकात सीरियल 'रामायण' के सेट पर हुई थी जिसमें गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था और देबीना ने सीता का रोल किया था, यहीं से कैमरे पर राम और सीता का किरदार निभा रहे यह दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. मंगलवार को यह जोड़ी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई और उसका कारण था गुरमीत और देबीना की शादी के फोटो, जिन्हें खुद गुरमीत ने पोस्ट किया था. गुरमीत ने इस फोटो के कैप्शन में अपने प्रेम विवाह की दिल्चस्प कहानी भी बताई है.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार गुरमीत और देबीना ने साल 2006 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसी साल चुपचाप इस जोड़े ने शादी कर ली थी. गुरमीत ने अपनी इस शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. गुरमीत ने फोटो के इस कोलाज के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जब मैं और देबीना शादी के लिए 'साथिया' (फिल्म ) स्टाइल में भागे. इसके बाद देबीना और गुरमीत ने साल 2011 में अपने घरवालों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. वहीं शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया जिसमें परिवार वालों के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड शामिल हुए थे.
गुरमीत और देबीना के इन नजदीकी दोस्तों में टीवी एक्टर दृष्टि धामी, कुशाल पंजाबी, नताशा सूरी, मिंक बरार, आनंद और निशा सागर, शक्ति सागर, रोमेश मेहता, हिना खान और देवयानी सिंह जैसे सितारे शामिल थे. बता दें कि गुरमीत और देबीना 'रामायण' के अलावा डांस रिएलटी शो 'नच बलिए 6' में भी नजर आ चुके हैं.
हाल ही में यह जोड़ा दो लड़कियों को गोद लेने के चलते सुर्खियों में आया था. गुरमीत और देबीना अपने पैतृक गांव जारामपुर से दो लड़कियों को गोद ले चुके हैं.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार गुरमीत और देबीना ने साल 2006 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसी साल चुपचाप इस जोड़े ने शादी कर ली थी. गुरमीत ने अपनी इस शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. गुरमीत ने फोटो के इस कोलाज के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जब मैं और देबीना शादी के लिए 'साथिया' (फिल्म ) स्टाइल में भागे. इसके बाद देबीना और गुरमीत ने साल 2011 में अपने घरवालों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. वहीं शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया जिसमें परिवार वालों के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड शामिल हुए थे.
गुरमीत और देबीना के इन नजदीकी दोस्तों में टीवी एक्टर दृष्टि धामी, कुशाल पंजाबी, नताशा सूरी, मिंक बरार, आनंद और निशा सागर, शक्ति सागर, रोमेश मेहता, हिना खान और देवयानी सिंह जैसे सितारे शामिल थे. बता दें कि गुरमीत और देबीना 'रामायण' के अलावा डांस रिएलटी शो 'नच बलिए 6' में भी नजर आ चुके हैं.
हाल ही में यह जोड़ा दो लड़कियों को गोद लेने के चलते सुर्खियों में आया था. गुरमीत और देबीना अपने पैतृक गांव जारामपुर से दो लड़कियों को गोद ले चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं