विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

बार्सिलोना में रहते हुए ही संन्यास लेना चाहते हैं मेसी

बार्सिलोना में रहते हुए ही संन्यास लेना चाहते हैं मेसी
लियोनेल मेसी
ज्यूरिख: पांचवीं बार फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीतने वाले बार्सिलोना के अर्जेंटीनी स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का कहना है कि वह बार्सिलोना में रहते हुए ही संन्यास लेना चाहते हैं। सोमवार को ज्यूरिख में हुए समारोह में मेसी को फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब 'बैलन डी ऑर' दिया गया। उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार को पछाड़ कर खिताब हासिल किया।

स्पेन और इंग्लैंड में ऐसी अटकले थीं कि मेसी बार्सिलोना का साथ छोड़ सकते हैं। मेसी ने हालांकि जोर देते हुए कहा है कि वह बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे और क्लब में रहते हुए ही संन्यास लेना चाहेंगे।

स्काई स्पोर्ट्स ने मेसी के हवाले से लिखा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं बार्सिलोना नहीं छोड़ सकता। मैं अपने करियर का अंत अपने घर में करना चाहता हूं और बार्सिलोना ही मेरा घर है।"

उन्होंने कहा, "फुटबॉल में काफी बदलाव आए हैं। पिछले साल हमारी काफी आलोचना हुई लेकिन हमने ज्यादा से ज्यादा खिताब जीते। मेरा मकसद मेरे करियर का अंत बार्सिलोना में वहीं से करना है जहां से शुरू किया था।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बार्सिलोना, अर्जेंटीनी स्टार, लियोनेल मेसी, संन्यास, Best Footballer, Lionel Messi, Barcelona, Retirement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com