विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

फुटबॉल स्‍टार लियोनेल मेसी से मिलकर खुशी से फूला नहीं समा रहा अफगानिस्‍तान का उनका नन्‍हा प्रशंसक मुर्तजा..

फुटबॉल स्‍टार लियोनेल मेसी से मिलकर खुशी से फूला नहीं समा रहा अफगानिस्‍तान का उनका नन्‍हा प्रशंसक मुर्तजा..
अपने नन्‍हे प्रशंसक मुर्तजा के साथ फुटबॉल स्‍टार मेसी
दोहा: प्लास्टिक की पन्नी से बनाई गई अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी को पहने सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुए नन्हे मुर्तजा अहमदी का आखिरकार अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी से मिलने का सपना पूरा हो गया. दक्षिण-पश्चिमी काबुल के गजनी प्रांत के ग्रामीण इलाके में रहने वाला मुर्तजा, मेसी का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसे फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है. फुटबॉल स्‍टार मेसी से मिलकर उनके नन्‍हे प्रशंसक मुर्तजा की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना की टीम मंगलवार को दोहा के थानी बिन जासी स्टेडियम पर अल-अहिल क्लब के साथ दोस्ताना मुकाबले के लिए कतर पहुंची और इस दोस्ताना मुकाबले के कारण ही अफगानिस्‍तान के 6 साल के मुर्तजा का अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने का सपना पूरा हुआ. मुर्तजा उस वक्त एक स्टार बन गया, जब उसकी मेसी की प्लास्टिक निर्मित जर्सी पहनी हुई फोटो इंटरनेट पर छा गई, जिसे कई लोगों ने पसंद भी किया और साझा भी किया. इस फोटो को मुर्तजा के बड़े भाई हुमायूं ने इंटरनेट पर डाला था.

मुर्तजा के बड़े भाई हुमायूं (15) ने उसके लिए मेसी के नाम की एक प्लास्टिक की जर्सी बनाई और इस फोटो को दो सप्ताह पहले फेसबुक पर डाला, जिसके बाद मेसी के प्रशंसक और अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता इससे काफी प्रभावित हुए. थानी बिन जासी स्टेडियम पर मुकाबले की शुरुआत से पहले मुर्तजा को मेसी के साथ पिच पर जाते देखा गया. विश्व कप आयोजन समिति ने ट्विटर पर मेसी और मुर्तजा की एक फोटो साझा की. इस फोटो को साझा करने के साथ समिति ने लिखा, "पूरी दुनिया इस फोटो को देखना चाहती थी. छह वर्षीय बच्चे का अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने का सपना आखिरकार पूरा हो गया."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, जर्सी, मुर्तजा अहमदी, सपना पूरा हुआ, प्‍लास्टिक पन्‍नी की जर्सी, मुलाकात, Lionel Messi, Meets, अफगानिस्‍तान, Afganistan, Murtaza Ahmadi, Afghan Boy, Argentina Football Team, Dream Comes True
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com