अमेरिका में जीत के बाद मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन.
- रिकॉर्ड 72वें पोल पोजिशन से हैमिल्टन ने रेस शुरू किया था
- फेरारी के सेबेस्टियन वेटल रेस में दूसरे स्थान पर रहे
- अगली रेस में अगर टॉप-5 में भी रहते हैं हैमिल्टन तब भी खिताब पक्का
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आस्टिन:
मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने अमेरिकी ग्रां प्री में जीत के साथ अपने चौथे विश्व खिताब के बेहद कदम करीब पहुंच गए हैं. रिकॉर्ड 72वें पोल पोजिशन से शुरुआत करने वाले ब्रिटेन के 32 साल के हैमिल्टन एक समय पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने दोबारा बढ़त हासिल करते हुए इस साल नौंवी, टेक्सास में 5वीं और करियर की 62वीं जीत दर्ज की.
फेरारी के चार बार के चैंपियन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल दूसरे स्थान पर रहे. अब जब सत्र में तीन रेस बची हैं तब हैमिल्टन ने ड्राइवर चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर चल रहे वेटेल पर 66 अंक की बढ़त बना ली है. हैमिल्टन अगर अगले सप्ताहांत मैक्सिको सिटी में जीत दर्ज करते हैं या शीर्ष पांच में भी जगह बनाते हैं तो भी वह चैंपियन बन जाएंगे.
VIDEO: रफ्तार : F1 ट्रैक पर ट्रक रेसिंग का मज़ा
कंसट्रक्टर चैंपियनशिप का भी खिताब
हैमिल्टन के मर्सिडीज के साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास भी पांचवें स्थान पर रहे. इससे मर्सिडीज ने लगातार चौथे सत्र में कंसट्रक्टर चैंपियनशिप का खिताब भी जीता.
यह भी पढ़ें : विश्व खिताब जीतने के बाद पांच दिन बाद ही निको रोसबर्ग ने फॉर्मूला वन से संन्यास लियाUPDATED DRIVER STANDINGS@LewisHamilton needs a fifth-placed finish in Mexico next Sunday to be assured of his fourth world championship pic.twitter.com/i7g0ZUEe9L
— Formula 1 (@F1) October 23, 2017
फेरारी के चार बार के चैंपियन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल दूसरे स्थान पर रहे. अब जब सत्र में तीन रेस बची हैं तब हैमिल्टन ने ड्राइवर चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर चल रहे वेटेल पर 66 अंक की बढ़त बना ली है. हैमिल्टन अगर अगले सप्ताहांत मैक्सिको सिटी में जीत दर्ज करते हैं या शीर्ष पांच में भी जगह बनाते हैं तो भी वह चैंपियन बन जाएंगे.
VIDEO: रफ्तार : F1 ट्रैक पर ट्रक रेसिंग का मज़ा
कंसट्रक्टर चैंपियनशिप का भी खिताब
हैमिल्टन के मर्सिडीज के साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास भी पांचवें स्थान पर रहे. इससे मर्सिडीज ने लगातार चौथे सत्र में कंसट्रक्टर चैंपियनशिप का खिताब भी जीता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं