चेन्नई:
लिएंडर पेस और रेवेन क्लासेन ने चेन्नई ओपन में आज युगल पुरूष के सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बूस्टा और गुलिएरमो गार्सिया-लोपेज पर जीत दर्ज की।
एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में भारतीय-दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की जोड़ी को स्पेन के खिलाड़ियों को 6-3 6-3 से हराने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पेस पहले भी छह बार चेन्नई ओपन जीत चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक बार जांको टिपसारवेक (2012) और पांच बार (2011, 2002, 1999, 1998, 1997) महेश भूपति के साथ यह जीत दर्ज की है।
कल पूरव राजा-आदिल शमस्दीन और येन हस्न लु - जोनाथन मारे के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिनमें से जीत दर्ज करने वाली जोड़ी का मुकाबला पेस-क्लासेन के साथ होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं