विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2015

ऑस्ट्रेलियन ओपन : मिकस्ड डबल्स ख़िताब पर लिएंडर पेस- मार्टिना हिंगिस की नज़र

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की उम्मीद इंडो-स्विस जोड़ी लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस पर टिकी हैं। सांतवी वरियता प्राप्त ये जोड़ी फ़ाइनल में है और एक और खिताब के नज़दीक नज़र आ रही है।

फ़ाइनल में इस जोड़ी का समाना तीसरी वरियता प्राप्त क्रिस्टीना और डेनियल नेस्टर से होगा। क्रिस्टीना और नेस्टर की जोड़ी ने ही सेमीफ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा और ब्रुनो सुआरेज़ की जोड़ी को मात दी थी।

पेस अगर ये फ़ाइनल जीतते है ते ये उनके करियर का 15वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब होगा, जबकि हिंगिस के करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब।

पेस-हिंगिस की जोड़ी हाल ही में रैंकिंग में नंबर एक जोड़ी भी रह चुकी है और दर्शकों की फेवरेट भी फ़ाइनल में यही जोड़ी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेनिस, लिएंडर पेस, मार्टिना हिंगिस, ऑस्ट्रेलियाई ओपन, Leander Paes, Mixed Doubles Final, Australian Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com