विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2011

'सुरक्षा जांच के कारण टीम को खाना देने में देरी हुई'

मोहाली में मैच से पहले टीम को समय पर खाना नहीं देने के धोनी के होटल ताज पर लगाए गए आरोप के जवाब में होटल प्रबंधन ने इसके लिए कड़ी सुरक्षा को कसूरवार ठहराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में विश्व कप सेमीफाइनल से पहले टीम को समय पर खाना नहीं देने के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होटल ताज पर लगाए गए आरोप के जवाब में होटल प्रबंधन ने इसके लिए कड़ी सुरक्षा को कसूरवार ठहराया। ताज होटल प्रबंधन ने कहा कि खाना परोसने में 10 से 15 मिनट का ही विलंब हुआ था, जो कड़ी सुरक्षा जांच के कारण हुआ। चंडीगढ़ ताज होटल के महाप्रबंधक अनिल मल्होत्रा ने कहा, खाना परोसने में सिर्फ 10-15 मिनट की देर हुई। मेनू के अनुसार टीम को लंच पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर परोसा जाना था, जो सुरक्षा के कारण किले में तब्दील हो चुका था। उन्होंने कहा, कई स्तर पर सुरक्षा जांच, भारी भीड़ और सुरक्षा उपायों के कारण खाना परोसने में देर हुई। हमने सुबह सात बजे करीब 250 लोगों को काफी शॉप में नाश्ता परोसा था, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें शामिल थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, विश्व कप 2011, होटल ताज, धोनी, लंच, मोहाली मैच, सेमीफाइनल, भारत बनाम पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com