विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

आर्मस्ट्रांग ने यूएसएडीए के साथ सहयोग से इनकार किया

लांस आर्मस्ट्रांग ने कहा कि वह साइक्लिंग में डोपिंग धोखाधड़ी की जांच में अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) को सहयोग नहीं दंगे, लेकिन वह अन्य डोपिंग रोधी जांच में मदद के लिए तैयार रहेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: लांस आर्मस्ट्रांग ने कहा कि वह साइक्लिंग में डोपिंग धोखाधड़ी की जांच में अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) को सहयोग नहीं दंगे, लेकिन वह अन्य डोपिंग रोधी जांच में मदद के लिए तैयार रहेंगे।

इस कदम से आर्मस्ट्रांग का विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध में कमी नहीं होगी, क्योंकि इससे यूएसएडीए को डोपिंग के मामलों की जांच के लिए उनकी मदद के बिना ही आगे बढ़ना होगा।

आर्मस्ट्रांग ने अपने अटॉर्नी टिम हरमैन के जरिये जारी बयान में कहा कि कई कारणों से लांस यूएसएडीए के प्रयासों में भागीदार नहीं बनेंगे। यूएसएडीए की जांच के बाद डोपिंग में लिप्त पाए जाने से आर्मस्ट्रांग से सात टूर डि फ्रांस खिताब छीन लिए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लांस आर्मस्ट्रांग, डोपिंग, अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी, Lance Armstrong, USADA, Doping, Tour De France
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com