मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत की बुहत जल्द छुट्टी हो सकती है। बीसीसीआई की मौजूदा सिलेक्शन कमेटी का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत की बुहत जल्द सिलेक्शन कमेटी से छुट्टी हो सकती है। बीसीसीआई की मौजूदा सिलेक्शन कमेटी का कार्यकाल इस अगले महीने खत्म हो रहा है और नई कमिटी में कोई बदलाव होता है या नहीं पर विचार अगले महीने होने वाली वार्षिक बैठक में होगा। वैसे बीसीसीआई के कई सदस्य क्रिस श्रीकांत वाली कमेटी को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि इस टीम ने पिछले 3 सालों में लाजवाब खेल दिखाया है और भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताने में भी बड़ा योगदान दिया है। वहीं कुछ सदस्यों का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ शमर्नाक टेस्ट सीरीज के बाद वक्त आ गया है नई चयन समिति को मौका देने का।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस श्रीकांत, कार्यकाल, छुट्टी