विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2011

क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

मुम्बई में मिली एक और शानदार जीत ने अब भारतीय टीम को 5-0 की जीत का लक्ष्य दे दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ऐतिहासिक ईडन गरडस स्टेडियम मंगलवार को इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम की 5-0 की शानदार जीत का गवाह बन सकता है। दूसरी ओर, इंग्लिश टीम अब सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेलती नजर आएगी। भारतीय टीम ने मोहाली में जीत हासिल करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली थी। उसके बाद लगा था कि इंग्लिश टीम वापसी करेगी और कम से कम अंत के दो मुकाबले जीतकर 2-3 के स्कोर के साथ स्वदेश रवाना होगी लेकिन मुम्बई में मिली एक और शानदार जीत ने अब भारतीय टीम को 5-0 की जीत का लक्ष्य दे दिया है। यह लक्ष्य मुश्किल नहीं। लगातार चार मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मनोबल जहां रसातल में पहुंच गया है वहीं भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। विपरीत स्थितियों का फायदा मेजबानों को ही मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं क्योंकि दर्शक और अब तक के हालात उनके साथ है। जिस तरह इस वर्ष गर्मियों में इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम पूरी तरह पटरी से उतरी हुई प्रतीत हो रही थी, ठीक उसी तरह इस श्रृंखला में इंग्लिश टीम लय से भटकी दिख रही है। गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बल्लेबाज उनका साथ नहीं देते और अगर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उन्हें दगा दे देते हैं। कुल मिलाकर तीनों विभागों और भारत को उसी के घर में हराने की सटीक रणनीति की कमी के कारण इंग्लिश टीम को अब तक चार मुकाबलों में हार मिली है लेकिन आखिरी मुकाबला जीतकर वह अपने जख्मों पर महरम लगाने का प्रयास करेगी। इस मैच को लेकर कोलकाता में खासा उत्साह है। लम्बे समय से यहां भारतीय टीम ने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। मार्च में भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ विश्व कप का ग्रुप मुकाबला खेलना था लेकिन तैयारियां अधूरी रहने के कारण वह मैच बेंगलुरू स्थानांतरित कर दिया गया था। त्यौहारों के मौसम में कोलकाता वासियों को एक बड़े मैच की सौगात मिली है, जाहिर तौर पर हर कोई इसका तुल्फ लेना चाहता है और यही कारण है कि इस मैच को लेकर टिकटों की मारा-मारी देखी जा रही है। काली पूजा के रंग में रंगे कोलकाता में भारतीय टीम इंग्लैंड को 5-0 से हराने का अपना लक्ष्य पूरा कर पाएगी या नहीं यह तो वक्त बताएगा लेकिन इतना तय है कि खेलों को लेकर जुनूनी इस शहर में मंगलवार को एक जोरदार मुकाबला खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, एक दिवसीय, भारत, इंग्लैंड, Kolkata, One Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com