विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

फुटबॉल लीग : ईस्ट बंगाल और मोहन बागान में से नहीं पहुंची एक टीम, मैच रद्द

फुटबॉल लीग : ईस्ट बंगाल और मोहन बागान में से नहीं पहुंची एक टीम, मैच रद्द
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की टीमें एक मैच के दौरान (फाइल फोटो)
कल्याणी: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच बुधवार को होने वाला कलकत्ता फुटबॉल लीग प्रीमियर डिविजन का मैच रद्द कर दिया गया, क्योंकि बागान की टीम मुकाबले के लिए पहुंची ही नहीं.

ईस्ट बंगाल की टीम कल्याणी म्यूनिसिपल स्टेडियम में मैच के लिए पहुंची, लेकिन मोहन बागान की टीम नहीं पहुंची जिसके बाद मैच रैफरी प्रनजन बनर्जी ने 30 मिनट इंतजार के बाद मैच रद्द करते हुए ईस्ट बंगाल को विजेता घोषित कर दिया.

यह अजीब स्थिति बंगाल में फुटबॉल की संचालन संस्था भारतीय फुटबॉल संघ और बागान के बीच खींचातानी के कारण पैदा हुई क्योंकि दोनों ही पक्ष झुकने को तैयार नहीं थे.

मोहन बागान ने अभ्यास की कमी के कारण मैच स्थगित करने की मांग की थी लेकिन आईएफए ने इससे इनकार कर दिया.

इस वाकओवर के साथ ईस्ट बंगाल ने शीर्ष पर 24 अंक के साथ 11 टीमों की तालिका में अजेय बढ़त बना ली है और उसे लगातार सातवीं बार विजेता घोषित किया जाएगा. मोहन बागान के आठ मैचों में 16 अंक हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, कलकत्ता फुटबॉल लीग, फुटबॉल लीग, फुटबॉल, Mohun Bagan, East Bengal, Kolkata Football League, Football League, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com