वार्न की कलाइयों की जादूगरी से राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल पर 35 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से शाही जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:
शेन वार्न की कलाइयों की जादूगरी से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोच्चि टस्कर्स केरल पर 35 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से शाही जीत दर्ज की। वार्न के लंबे अर्से बाद किए गए लाजवाब प्रदर्शन और सिद्धार्थ त्रिवेदी से मिले सहयोग से राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की नई टीम कोच्चि को केवल 109 रन पर ढेर कर दिया और फिर केवल 14.1 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बनाकर तीन हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखा। रॉयल्स की तरफ से शेन वाटसन ने 40 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए जबकि राहुल द्रविड़ ने 44 रन की उम्दा पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। रॉयल्स की यह सातवें मैच में तीसरी जीत है और वह सात अंक के साथ मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कोच्चि ने छठे मैच में तीसरी हार का स्वाद चखा और वह छह अंक लेकर तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है। वार्न आईपीएल के चौथे टूर्नामेंट में अब तक कमाल नहीं दिखा पाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि त्रिवेदी ने 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। कोच्चि ने आखिरी सात विकेट 19 रन के अंदर गंवाए। उसके तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान, टॉस, गेंदबाजी