सुपरकिंग्स की नजरें जहां लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी, वहीं किंग्स इलेवन की टीम अपना खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के तहत बुधवार को पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेले जाने वाले लीग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। सुपरकिंग्स की नजरें जहां लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी, वहीं किंग्स इलेवन की टीम अपना खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी। सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को खेले गए उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को एक रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हरा दिया था, जबकि पंजाब को पहले मुकाबले में आईपीएल-4 की नई नवेली टीम पुणे वॉरियर्स के हाथों सात विकेट से मात खानी पड़ी थी। सुपरकिंग्स को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज अनिरूद्ध श्रीकांत और मुरली विजय के कंधों पर होगी। केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रीकांत ने 55 गेंदों पर शानदार 64 रन बनाए थे और उन्हें इसके लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। एक बार फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को श्रीकांत से काफी उम्मीदें होंगी, वहीं दूसरी ओर पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे विजय इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना, धोनी, स्कॉट स्टायरिस और सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एल्बी मोर्कल और टिम साउदी के कंधों पर होगी, जबकि स्पिन गेंदबाजी की बागडोर रविचंद्रन अश्विन, सादाब जकाती और सूरज रणदीव सम्भालेंगे। दूसरी ओर, पंजाब को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और उनके हमवतन शॉन मार्श के कंधों पर होगी। ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इन दोनों ने पहले मैच में एक-एक रन बनाए थे। मध्यक्रम में पॉल वाल्थटी, दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, सनी सिंह और हरफनमौला रेयान मैक्लॉरेन टीम को मजबूती देंगे जबकि तेज गेंदबाजी में प्रवीण कुमार, नेथन रिमिंग्टन और मैक्लॉरेन के साथ-साथ नायर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी में पीयूष चावला और भार्गव भट्ट से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। मैक्लॉरेन ने पहले मुकाबले में नाबाद 51 रन बनाए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स