विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

बैडमिंटन: दोनों गेम में बढ़त बनाने के बावजूद हारे श्रीकांत, जर्मन ओपन में चुनौती समाप्‍त

बैडमिंटन: दोनों गेम में बढ़त बनाने के बावजूद हारे श्रीकांत, जर्मन ओपन में चुनौती समाप्‍त
हार के साथ ही प्रतियोगिता में श्रीकांत का अभियान समाप्‍त हो गया (फाइल फोटो)
  • चीन के चेन लोंग से सीधे गेम में मुकाबला हारे श्रीकांत
  • भारतीय शटलर ने एक समय दोनों ही गेम में बना रखी थी बढ़त
  • भारत के शुभांकर और हर्षित अग्रवाल भी हारे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देश के शीर्ष भारतीय शटलर के. श्रीकांत जर्मन ओपन ग्रांप्री बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं.  प्रतियोगिता के प्री क्वार्टरफाइनल में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. श्रीकांत ने चीन के ओलिंपिक चैम्पियन चेन लोंग के खिलाफ चुनौतीपूर्ण खेल दिखाया लेकिन उनकी हार के साथ ही भारत काप्रतियोगिता का अभियान खत्म हो गया.

12वें वरीयता के भारतीय खिलाड़ी को बीती रात यहां 47 मिनट तक चले पुरुष एकल के मैच में दो बार के वर्ल्‍ड चैम्पियन और आल इंग्लैंड चैम्पियन चेन लोंग से 19-21 20-22 से हार का मुंह देखना पड़ा. टखने की चोट से वापसी कर रहे श्रीकांत ने दूसरे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ दोनों गेम में 12-6 और 16-12 की बढ़त बनाई  हुई थी लेकिन आखिर में वह दोनों गेम गंवा बैठे. दूसरे दौर के मुकाबलों में शुभांकर डे को हांगकांग के पांचवें वरीय एनजी का लोंग एंगस से 14-21 8-21 से जबकि हर्षित अग्रवाल को हांगकांग के आठवें वरीय हु युन से 15-21 11-21 से पराजय मिली. श्रीकांत ने इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जापान के युसुके ओनोडेरा को हराया था.  श्रीकांत ने जापानी खिलाड़ी को महज 30 मिनट में युसुके को 21-17, 21-18 से मात दी थी.श्रीकांत ने पहले दौर में मंगलवार को स्लोवेनिया के एलेन रोज को 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21-4, 21-11 से शिकस्‍त दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मन ओपन, बैडमिंटन, के श्रीकांत, German Open, Kidambi Srikanth, Badminton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com