केई निशिकोरी इस साल दूसरे फाइनल में पहुंचे हैं (फाइल फोटो)
ब्यूनसआयर्स:
जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त केई निशिकोरी ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ एटीपी ब्यूनर्सआयर्स क्लकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना उक्रेन के अलेक्सांद्र दोल्गोपोलोव से होगा. निशिकोरी ने दो घंटे 45 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले विश्व में 77वें नंबर के अर्जेंटीनी खिलाड़ी कालरेस बरलोक को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया. यह इस साल निशिकोरी का दूसरा फाइनल है.
इससे पहले वह जनवरी में ब्रिस्बेन में फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से हार का सामना करना पड़ा था. एक अन्य सेमीफाइनल में दोल्गोपोलोव ने स्पेन के चौथी वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा को 7-5, 6-2 से हराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इससे पहले वह जनवरी में ब्रिस्बेन में फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से हार का सामना करना पड़ा था. एक अन्य सेमीफाइनल में दोल्गोपोलोव ने स्पेन के चौथी वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा को 7-5, 6-2 से हराया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केई निशिकोरी, Kei Nishikori, ब्यूनर्सआयर्स क्लकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट, Buenos Aires, टेनिस न्यूज, Tennis News