प्रो कबड्डी लीग में भी रेडर अनूप कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था (फाइल फोटो)
- आलराउंडर मनजीत छिल्लर को उपकप्तान बनाया गया
- अहमदाबाद में होने वाले कबड्डी वर्ल्डकप में भाग लेंगी 12 टीमें
- पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने टीम की जर्सी जारी की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई.:
हरियाणा के अनूप कुमार अगले माह अहमदाबाद में होने वाले कबड्डी वर्ल्डकप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. आलराउंडर मनजीत छिल्लर को उप कप्तान बनाया गया है.
भारत ने सात अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी. मेजबान भारत के अलावा जो अन्य देश में इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं. बलवान सिंह भारतीय टीम के मुख्य कोच और ई. भास्करन सहायक कोच होंगे.
बलवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अहमदाबाद में अभ्यास शिविर में कड़ा अभ्यास किया गया जिससे हम भारतीय टीम में सही खिलाड़ियों को चुनने में सफल रहे. हमारा लक्ष्य आगामी वर्ल्डकप के लिये संतुलित टीम का चयन करना था.’ उन्होंने कहा,‘हमें इस साल टूर्नामेंट के अधिक प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है. भारतीय टीम को इसमें कड़ी चुनौती मिलेगी.’
दिग्गज क्रिकेटर और 1983 वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने टीम की जर्सी को जारी किया. कपिल ने अनूप को अपने आटोग्राफ वाली वह रंगीन टी शर्ट भी सौंपी जो उन्होंने भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली एकदिवसीय सीरीज के दौरान पहनी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने सात अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी. मेजबान भारत के अलावा जो अन्य देश में इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं. बलवान सिंह भारतीय टीम के मुख्य कोच और ई. भास्करन सहायक कोच होंगे.
बलवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अहमदाबाद में अभ्यास शिविर में कड़ा अभ्यास किया गया जिससे हम भारतीय टीम में सही खिलाड़ियों को चुनने में सफल रहे. हमारा लक्ष्य आगामी वर्ल्डकप के लिये संतुलित टीम का चयन करना था.’ उन्होंने कहा,‘हमें इस साल टूर्नामेंट के अधिक प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है. भारतीय टीम को इसमें कड़ी चुनौती मिलेगी.’
दिग्गज क्रिकेटर और 1983 वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने टीम की जर्सी को जारी किया. कपिल ने अनूप को अपने आटोग्राफ वाली वह रंगीन टी शर्ट भी सौंपी जो उन्होंने भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली एकदिवसीय सीरीज के दौरान पहनी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कबड्डी वर्ल्डकप, अनूप कुमार, भारतीय टीम, कप्तानी, Kabaddi World Cup, Anup Kumar, Indian Team, Captain