विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2013

ज्वाला गुट्टा ने सायना नेहवाल को आड़े हाथों लिया

भारत के शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की नीलामी को लेकर इंडोनेशिया के खिलाड़ी तौफीक हिदायत के बयान की आलोचना करने पर सायना नेहवाल को आड़े हाथों लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत के शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की नीलामी को लेकर इंडोनेशिया के खिलाड़ी तौफीक हिदायत के बयान की आलोचना करने पर सायना नेहवाल को आड़े हाथों लिया है।

पूर्व ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियन हिदायत ने इस बात को नाराजगी जाहिर की थी कि विदेशी खिलाड़ियों को लीग की फ्रेंचाइजी टीमें ने उनकी आधार कीमत पर खरीदा जबकि उनसे कम अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को अधिक पैसे मिले।

इसे लेकर सायना ने मंगलवार को कहा था कि वह हिदायत के बयान से इत्तेफाक नहीं रखतीं क्योंकि हिदायत संन्यास ले चुके हैं और उन्हें जो कीमत मिली है वह उपयुक्त है। सायना के मुताबिक हिदायत को इस कीमत पर संतोष करना चाहिए क्योंकि उनकी इससे अधिक आधार कीमत नहीं रखी जा सकती थी।

सायना ने कहा था, "हिदायत का बयान नकारात्मक है। वह एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं मानती हूं कि उन्हें अपनी कीमत को लेकर खुश रहना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि वह संन्यास ले चुके हैं और उन्हें किसी टूर्नामेंट के जीतने पर भी इतना पैसा नहीं कमाया होगा। आईबीएल का उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ पहुंचना है। यह तो अच्छी बात है कि स्थानीय खिलाड़ियों को अच्छी कीमत पर खरीदा गया।"

ज्वाला हालांकि सायना के इस बयान से नाखुश हैं। ज्वाला ने कहा, "हिदायत बैडमिंटन के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। हमें उनकी बात को सिर्फ इसलिए नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि वह संन्यास ले चुके हैं। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि हिदायत के बारे में कोई इस तरह की बात कैसे कर सकता है। यह तो उनका अनादर करने जैसा है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज्वाला गुट्टा, साइना नेहवाल, सायना, तौफीक हिदायत, आईबीएल नीलामी, Jwala Gutta, IBL Auction, Taufeek Hidayat, Saina Nehwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com