विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

बीएआई के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचीं ज्वाला

बीएआई के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचीं ज्वाला
ज्वाला गुट्टा का फाइल फोटो
देश की शीर्ष युगल महिला टेनिस स्टार ज्वाला गुट्टा ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) की अनुशासन समिति के प्रस्ताव पर संघ द्वारा अपने ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: देश की शीर्ष युगल महिला टेनिस स्टार ज्वाला गुट्टा ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) की अनुशासन समिति के प्रस्ताव पर संघ द्वारा अपने ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

ज्वाला ने बुधवार को संघ के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की और कहा कि अनुशासन समिति ने न्याय एवं निष्पक्षता के प्राकृतिक एवं निर्धारित सिद्धांत का उल्लंघन किया है और बिना उन्हें सुनवाई का मौका दिए उनके खिलाफ आजीवन प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया।

न्यायाधीश वीके जैन ने इस मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार, 10 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया है।

ज्वाला ने न्यायालय को यह भी बताया कि बीएआई ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी है।

ज्वाला ने अपनी याचिका में कहा है कि बीएआई ने बिना किसी वाजिब कारण या स्पष्टीकरण के उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।

ज्वाला द्वारा दायर याचिका के अनुसार, "बीएआई का रवैया पूर्वग्रहग्रस्त है, और उन पर निशाना साधने के लिए लिया गया है।"

याचिका में कहा गया है, "खेल मंत्रालय को इस मामले की स्वतंत्र रिपोर्ट मांगे जाने का निर्देश दिया जाए, तथा उचित प्रक्रिया के अभाव में बीएआई के अंदर निर्णय प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र नियामक प्रणाली स्थापित करने का निर्देश भी दिया जाए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैडमिंटन, ज्वाला गुट्टा, दिल्ली स्मैशर्स, Jwala Gutta, Delhi Smashers, Ban On Jwala Gutta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com