विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा ने आईबीएल पर साधा निशाना

ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा ने आईबीएल पर साधा निशाना
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा इंडियन बैडमिंटन लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में अंतिम समय में आधार मूल्य घटाए जाने से निराश हैं और उन्होंने इसे अपनामजनक करार दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: युगल विशेषज्ञ ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी में अंतिम समय में अपना आधार मूल्य घटाए जाने से निराश हैं और उन्होंने इसे अपनामजनक और बेतुका करार दिया है।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी की सदस्य ज्वाला और अश्विनी छह आइकन खिलाड़ियों में शामिल थीं, जिनकी सोमवार को नीलामी हुई। खिलाड़ी की नीलामी से कुछ समय पहले हालांकि आईबीएल ने छह फ्रेंचाइजियों के साथ सलाह के बाद उनका आधार मूल्य 50,000 डॉलर (29,86,264 रुपये) से घटाकर 25,000 डॉलर (14,93,125 रुपये) कर दिया।

नीलामी में ज्वाला को क्रिश दिल्ली स्मैशर्स ने 31,000 डॉलर (18,51,520 रुपये) में खरीदा, जबकि अश्विनी 25,000 डॉलर के अपने आधार मूल्य पर पुणे पिस्टन्स का हिस्सा बनीं।

ज्वाला ने कहा, मैं बहुत निराश हूं। मैंने और अश्विनी ने आइकन खिलाड़ी के रूप में अनुबंध किया था और हमारे साथ बेहतर रवैया अपनाया जाना चाहिए था। आधार मूल्य कम करने के बारे में हमें बताया तक नहीं गया। महिला युगल की जगह एक और पुरुष एकल ने ले ली है, यह खबर भी मुझे देर में पता चली। मैं क्या कह सकती हूं, यह अपमानजनक है और मैं आईबीएल से निराश हूं। आईबीएल के अंतिम समय में लिए फैसले से अश्विनी भी नाराज हैं, जिन्होंने 2011 में लंदन में ज्वाला के साथ मिलकर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा, इंडियन बैडमिंटन लीग, साइना नेहवाल, Jwala Gutta, Ashwini Ponnappa, IBL, Indian Badminton League, Saina Nehwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com