भारतीय टीम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी जूनियर हॉकी विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है। भारत को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए मंगलवार को कोरिया को हराना था लेकिन कोरिया ने उसे 3-3 के ड्रॉ पर रोकते हुए अपना रास्ता साफ कर लिया।
एक समय भारत 3-1 की बढ़त बनाए हुए था 58वें और 60वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर उसे इतने महंगे साबित हुए कि मैच ही उसके हाथ से निकल गया।
कोरिया के लिए सेयोंगजू यू ने हैट्रिक लगाई। यू ने ही 58वें और 60वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी को बराबरी दिलाई थी।
इस परिणाम के बाद कोरिया पूल-सी से चार अंकों के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा जबकि नीदरलैंड्स नौ अंकों के साथ पहले ही आगे बढ़ चुका है।
भारत की ओर से गुरजिंदर सिंह ने दो गोल किए जबकि एक गोल मंदीप सिंह ने किया। गुरजिंदर ने ही कनाडा के खिलाफ 69वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को अंतिम-8 की दौड़ में बनाए रखा था।
भारत को अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स से 2-3 से हार मिली थी लेकिन दूसरे मैच में उसने कनाडा को 3-2 से हराया था।
बहरहाल, मैच का पहला गोल 16वें मिनट में कोरिया की ओर से हुआ। 16वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर सेयोंगजू ने गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
भारत के लिए यह बड़ा झटका था। इससे उबरने के लिए भारत ने खूब प्रयास किए लेकिन उसे सफलता 32वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर ही मिल सकी जब गुरजिंदर सिंह ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।
मध्यांतर तक यही स्कोर रहने की सम्भावना दिख रही थी लेकिन 35वें मिनट में हूटर बजने के साथ ही भारत ने पेनाल्टी कार्नर हासिल किया और इस पर गुरजिंदर ने गोल करते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
भारतीय खिलाड़ी बड़ी राहत के साथ मध्यांतर में आराम के लिए गए। दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ियों के सामने बढ़त को मजबूत करने की चुनौती थी क्योंकि 2-1 की बढ़त में कभी भी खतरा हो सकता था और ड्रॉ की सूरत में भारत को टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ता क्योंकि कोरिया का गोल अंतर उससे बेहतर था।
इसी को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने हमले जारी रखे। 44वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन कोरियाई गोलकीपर ने गुरजिंदर के प्रयास को नाकाम कर दिया।
इसके ठीक एक मिनट बाद ही रमनदीप सिंह ने सतबीर सिंह को एक शानदार पास दिया, जिसने उन्होंने दाईं ओर सक्रिय मंदीप की ओर बढ़ा दिया। मंदीप ने इस पर कोई गलती नहीं की और स्कोर 3 -1 कर दिया।
अंतर भारत के लिए सुखद: दिख रहा था लेकिन 58वें और 60वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर शेयोंगजू ने पासा पलट दिया। कोरिया 3-3 की बराबरी कर चुका था। यह स्थिति उसके लिए हितकारी थी क्योकि ड्रॉ की सूरत में वह अंतिम-8 में पहुंच जाता। अगले 10 मिनट तक भारत ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन कोरियाई रक्षापंक्ति ने उसके हर प्रयास को नाकाम कर दिया।
इसके साथ ही इस आयोजन के अंतिम-8 दौर में पहुंचने वाली सभी टीमों के नाम तय हो गए हैं। पूल-ए से यूरोपीयन चैम्पियन बेल्जियम और मौजूदा चैम्पियन जर्मनी आगे बढ़े हैं जबकि पूल-बी से आस्ट्रेलिया और फ्रांस ने जगह बनाई है।
पूल-डी से एशियाई चैम्पियन मलेशिया और न्यूजीलैंड ने स्थान पक्का किया है जबकि पूल-सी से नीदरलैंड्स और कोरिया ने आगे का टिकट कटाया। नीदरलैंड्स ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया पूल वर्ग में अजेय रहे हैं। मिस्र, कनाडा और स्पेन का खाता तक नहीं खुल सका।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं