डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कारोलीन वोज्नियास्की और रूस की मारिया शारापोवा इटैलियन मास्टर्स टूर्नामेंट के अंतिम-4 में प्रवेश कर गई हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोम:
विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क की महिला टेनिस खिलाड़ी कारोलीन वोज्नियास्की और रूस की मारिया शारापोवा इटैलियन मास्टर्स टूर्नामेंट के अंतिम-4 में प्रवेश कर गई हैं। वोज्नियास्की ने महिला वर्ग की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांचवी वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी येलेना यांकोविच को 6-3, 1-6, 6-3 से पराजित किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त शारापोवा और बेलारूस की खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका के बीच खेला गया। इस मुकाबले का पहला सेट अजारेंका ने 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद अजारेंका कोहनी में चोट के कारण मुकाबला अधूरा छोड़कर कोर्ट से बाहर चली गईं। दूसरे सेट में शारापोवा ने 3-0 की बढ़त बनाई थी। अजारेंका के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद शारापोवा को विजेता घोषित कर दिया गया। इस प्रकार शारापोवा सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेनिस, इटैलियन मास्टर्स