48 साल के बाहमान गोलबारनेजाद स्पर्धा के दौरान गिर गए थे
रियो डि जिनेरियो:
रियो खेलों की रोड रेस स्पर्धा के दौरान ईरान के एक पैरालिंपियन की दुर्घटना में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों से बताया कि 48 साल के बाहमान गोलबारनेजाद स्पर्धा के दौरान गिर गए और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के प्रयास के बावजूद चोटों के कारण उनकी मौत हेा गई.
अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति के प्रवक्ता क्रेग स्पेंस ने बताया, 'दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई.' गोलबारनेजाद दुर्घटना का शिकार दो घंटे से अधिक समय की सी4-5 रोड रेस स्पर्धा के दौरान हुए. इस रेस में विभिन्न अक्षमताओं वाले ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो साइकिल चला सकते हैं. वह स्पर्धा के पहाड़ी हिस्से के पहले ही चरण में दुर्घटना का शिकार हो गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अधिकारियों से बताया कि 48 साल के बाहमान गोलबारनेजाद स्पर्धा के दौरान गिर गए और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के प्रयास के बावजूद चोटों के कारण उनकी मौत हेा गई.
अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति के प्रवक्ता क्रेग स्पेंस ने बताया, 'दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई.' गोलबारनेजाद दुर्घटना का शिकार दो घंटे से अधिक समय की सी4-5 रोड रेस स्पर्धा के दौरान हुए. इस रेस में विभिन्न अक्षमताओं वाले ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो साइकिल चला सकते हैं. वह स्पर्धा के पहाड़ी हिस्से के पहले ही चरण में दुर्घटना का शिकार हो गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियो पैरालिंपिक, पैरालिंपिक, बाहमान गोलबरनेजाद, साइकिलिस्ट की मौत, Rio Paralympics, Paralympics, Bahman Golbarnezhad