विज्ञापन
This Article is From May 08, 2011

चेन्नई से हिसाब बराबर करने उतरेगा राजस्थान

आईपीएल के अंतर्गत चेन्नई के साथ सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान पिछली हार के बदले को चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सोमवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछली हार के बदले को चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अपने घरेलू मैदान सवाईमान सिंह स्टेडियम में रॉयल्स के पास सुपर किंग्स को हराने का सुनहरा मौका है क्योंकि सुपर किंग्स ने पिछली बार अपने घरेलू मैदान एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रॉयल्स को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। आईपीएल-4 में सुपर किंग्स ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें छह में उसे जीत मिली है जबकि चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ सुपर किंग्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स ने भी इस प्रतियोगिता में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं लेकिन उसने पांच में जीत दर्ज की है जबकि चार मुकाबलों में उसे पराजित होना पड़ा है। वहीं उसका एक मैच रद्द हुआ है। 11 अंकों के साथ नेट रनरेट के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बाद अंक तालिका में वह पांचवें स्थान पर है। शनिवार को खेले गए लीग मुकाबले में सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 रनों से मात दी थी। नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ और एल्बी मोर्केल को छोड़कर सुपर किंग्स का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका था। ऐसे में सुपर किंग्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर आगे के मुकाबलों में अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी। सुपर किंग्स को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी माइकल हसी और मुरली विजय के कंधों पर होगी वहीं सुरेश रैना, बद्रीनाथ, मोर्केल, धोनी और विकेट कीपर वृद्धिमान साहा मध्यक्रम को मजबूती देंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोर्केल और डग बोलिंगर के कंधों पर होगी वहीं स्पिन आक्रमण रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती और सूरज रणदीव सम्भालेंगे। दूसरी ओर, रॉयल्स के खिलाड़ी इस मुकाबले को जीतकर कप्तान शेन वार्न की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि वार्न के लिए बतौर खिलाड़ी उनका अंतिम आईपीएल सत्र है। रॉयल्स को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी शेन वॉटसन और राहुल द्रविड़ के कंधों पर होगी वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी हरफनमौला जोहान बोथा, अशोक मेनारिया, रॉस टेलर, अंजिक्य रहाने और दिशांत यागनिक सम्भालेंगे। सिद्धार्थ त्रिवेदी और अमित सिंह तेज गेंदबाजी की बागडोर सम्भालेंगे जबकि स्पिन की जिम्मेदी वार्न और बोथा निभाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com