विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2011

रोहित के छक्कों और भज्जी के पंजे में फंसा चेन्नई

रोहित की आकर्षक पारी और भज्जी के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ रन से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: रोहित शर्मा की आकर्षक पारी और हरभजन सिंह के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मे चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ रन से हराया। इस मुकाबले को सचिन तेंदुलकर बनाम महेंद्र सिंह धोनी माना जा रहा था। आखिर में तेंदुलकर की टीम को इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला। यह उसकी पांचवें मैच में चौथी जीत है और अब वह आठ अंक लेकर शीर्ष पर है। चेन्नई को पांचवें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी और वह नौवें नंबर पर है। मध्यक्रम के धांसू बल्लेबाज रोहित ने मुंबई इंडियन्स को शुरुआती झटकों से उबारा। उन्होंने 48 गेंद पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 87 रन बनाए तथा इस बीच अंबाती रायुडु (27) के साथ 61 रन और एंड्रयू साइमंड्स (नाबाद 31) के साथ 87 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। मुंबई ने अंतिम छह ओवर में 68 रन बटोरे। चेन्नई की तरफ से रोहित वाली भूमिका सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ (48 गेंद पर नाबाद 71) ने निभाई लेकिन उनके बाकी बल्लेबाजों के पास हरभजन की बलखाती गेंदों का कोई जवाब नहीं था। इस ऑफ स्पिनर ने चार ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिए और चेन्नई की टीम नौ विकेट पर 156 रन ही बनाने दिए। मुंबई की तरह चेन्नई की शुरुआत भी अनुकूल नहीं रही। उसने पांचवें ओवर तक मुरली विजय (12) और सुरेश रैना (05) के विकेट गंवा दिए थे। मुरली ने मुनाफ पटेल की खूबसूरत लेग कटर पर पहली स्लिप में रोहित को कैच दिया जबकि हरभजन ने नए बल्लेबाज रैना को अपनी ही गेंद पर कैच किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई सुपरकिंग्स, टॉस, फील्डिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com