विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2011

वानखेड़े मैदान में सचिन को चुनौती देंगे युवराज सिंह

वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल के चौथे संस्करण के अंतर्गत मुम्बई इंडियंस और पुणे वॉरियर्स टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: मुम्बई में क्रिकेट का गढ़ माने जाने वाले वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत मुम्बई इंडियंस और पुणे वॉरियर्स टीमों के बीच भिड़ंत होगी। मुम्बई की कप्तानी सचिन तेंदुलकर के हाथों में है जबकि पुणे के कप्तान युवराज सिंह हैं। दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं। दोनों ने दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में पुणे की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण मुम्बई से ऊपर दूसरे स्थान पर है। मुम्बई की टीम तीसरे स्थान पर है। मुम्बई ने दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर को हराया है जबकि उसे आईपीएल की सबसे नई टीम कोच्चि टस्कर्स केरल के हाथों बीते शुक्रवार को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, आईपीएल की एक अन्य नई टीम पुणे की कमान सम्भाल रहे युवराज की देखरेख में इस टीम ने अपने पहले ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। इसके बाद इसने कोच्चि टस्कर्स को भी पराजित किया था लेकिन 17 अप्रैल को उसे डेयर डेविल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को जीतने पर पुणे की टीम 10 टीमों की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। पुणे की जीत उसे छह अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर पहुंचा देगी। दूसरी ओर, जीत की सूरत में मुम्बई पुणे को दूसरे स्थान से बेदखल कर देगा। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वानखेड़े, सचिन, चुनौती, युवराज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com