विज्ञापन
This Article is From May 03, 2011

आईपीएल में सौरव गांगुली की वापसी

आईपीएल में एक बार फिर सौरव गांगुली की टीम में वापसी हो गई है। नाइटराइडर्स से बाहर होने के बाद पुणे वॉरियर्स ने सौरव में दिलचस्पी दिखाई थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की मंगलवार को आईपीएल में नाटकीय वापसी हो गई। खराब दौर से जूझ रही पुणे वॉरियर्स ने घायल तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जगह उन्हें अनुबंधित किया है। पुणे वॉरियर्स के टीम निदेशक अभिजीत सरकार ने कहा, हम आशीष नेहरा की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे और रिपोर्ट कल ही आई है। मैं गांगुली से पहले ही से संपर्क में था। सौरव को क्रिकेट का इतना अनुभव है जो टीम के काम आएगा। हमने कल रात को उनके नाम पर मुहर लगाई। पहले तीन सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने वाले गांगुली को जनवरी में हुई नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। उन्होंने केकेआर का मेंटर बनने से भी इनकार कर दिया था। पहले कोच्चि टस्कर्स केरल ने उन्हें खरीदने की कोशिश की जिसे आईपीएल संचालन परिषद ने नामंजूर कर दिया। उन्होंने पुणे के साथ अनुबंध किया है जिससे लगातार छह मैच हार चुकी टीम को संबल मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, सौरव गांगुली, वापसी, पुणे वॉरियर्स, IPL, Sourav Ganguly, Return
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com