सुपर किंग्स की नजरें लगातार पांचवीं जीत पर होगी वहीं नाइट राइडर्स की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत ऐतिहासिक ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में शनिवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कप्तान गौतम गम्भीर की कोलकाता नाइट राइडर्स होगी। सुपर किंग्स की नजरें लगातार पांचवीं जीत पर होगी वहीं नाइट राइडर्स की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। नाइट राइडर्स इस प्रतियोगिता में अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उसे छह में जीत मिली है जबकि चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ नाइट राइडर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। मौजूदा चैम्पियन सुपर किंग्स ने आईपीएल-4 में अब तक नौ मैच खेले हैं और उसने छह में जीत दर्ज की है जबकि तीन मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है। सुपर किंग्स के 12 अंक हैं और वह अंक तालिका में नेट रनरेट के आधार पर नाइट राइडर्स से पीछे तीसरे स्थान पर है। सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से पटखनी दी थी जबकि नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल के हाथों 17 रनों से पराजित होना पड़ा था। मुरली विजय को छोड़कर सुपर किंग्स के सभी बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में हैं। रॉयल्स के खिलाफ जीत के सूत्रधार रहे माइकल हसी और सुरेश रैना से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी उम्मीदें होंगी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी डग बोलिंगर और एल्बी मार्केल बखूबी निभा रहे हैं जबकि स्पिन आक्रमण रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती और सूरज रणदीव के कंधों पर होगा। दूसरी ओर, कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला गंवाकर जीत की पटरी से उतर चुकी नाइट राइडर्स इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। नाइट राइडर्स को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी अनुभवी हरफनमौला जैक्स कैलिस और इयोन मोर्गन के कंधों पर होगी। कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ कैलिस ने 45 जबकि मोर्गन ने 66 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन बावजूद इसके नाइट राइडर्स को हार झेलनी पड़ी थी। मध्यक्रम में कप्तान गौतम गम्भीर, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान और मार्क बाउचर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी ब्रेट ली, लक्ष्मीपति बालाजी और जयदेव उनादकत सम्भालेंगे वहीं स्पिन का आक्रमण सरबजीत लड्डा और इकबाल अब्दुल्ला के कंधों पर होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
धोनी, गम्भीर, नाइट राइडर्स