विज्ञापन
This Article is From May 16, 2011

डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वारियर्स से बदला चुकता किया

डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वारियर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्जकर छह दिन पहले हैदराबाद में इसी टीम से मिली हार का बदला चुकता किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वारियर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर छह दिन पहले हैदराबाद में इसी टीम से मिली हार का बदला चुकता किया। कप्तान कुमार संगकारा का आईपीएल चार का यह आखिरी मैच है, जिसका अंत वह निश्चित रूप से जीत से करके खुश होंगे क्योंकि उनकी टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। वहीं पुणे वारियर्स के पास जो मामूली उम्मीद बची थी, वह भी इस मैच में मिली हार से खत्म हो गई। संगकारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पुणे वारियर्स ने लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद भी नौ विकेट पर 136 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन की जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत डेक्कन चार्जर्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान युवराज सिंह की पुणे वारियर्स 12 मैचों में चार जीत और आठ हार से आठ अंक लेकर नौंवे स्थान पर खिसक गई जबकि डेक्कन चार्जर्स 13 मुकाबलों में पांच जीत और आठ हार से 10 अंक हासिल कर आठवें नंबर पर पहुंच गई है। डेक्कन चार्जर्स को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी, लेकिन 18वें ओवर में जेपी डुमिनी अपने द. अफ्रीकी साथी पार्नेल की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 26 गेंद में एक छक्का लगाकर 23 रन जोड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेक्कन चार्जर्स, रन, लक्ष्य
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com