विज्ञापन
This Article is From May 09, 2011

चेन्नई सुपरकिंग्स की राजस्थान रॉयल्स पर शाही जीत

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने गढ़ में शेर रहे राजस्थान रॉयल्स को 63 रन की करारी शिकस्त देकर आईपीएल में नाकआउट की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर: पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने गढ़ में शेर रहे राजस्थान रॉयल्स को 63 रन की करारी शिकस्त देकर आईपीएल में नाकआउट की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच क्या बदली, उसका मिजाज ही बदल गया। चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को यह खूब रास आई। धोनी ने यदि 19 गेंद पर 41 रन की पारी खेली तो मुरली विजय ने 53 रन बनाकर फार्म में वापसी की। माइकल हस्सी (30 गेंद पर 46) और सुरेश रैना (27 गेंद पर 43) ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स तीन विकेट पर 196 रन बना बैठा। राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में भटकाव और बल्लेबाजों पर बड़े लक्ष्य का दबाव दिखा। अजिंक्या रहाणे ने सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण रॉयल्स की टीम 19.3 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई। चेन्नई के लिए डग बोलिंजर ने तीन जबकि आर अश्विन ने दो विकेट लिए। रैना ने तो केवल तीन गेंद की जिसमें उन्हें दो विकेट मिले। रॉयल्स की यह अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है जिससे उसके नाकआउट में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। रॉयल्स के अब 11 मैच में 11 अंक हैं और अगले तीनों मैच जीतकर ही वह नाकआउट में पहुंच सकता है। दूसरी तरफ चेन्नई के 11 मैच में 14 अंक हो गए हैं और उसकी टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है। मैच में दोनों टीमों के बीच अंतर का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि चेन्नई ने जहां अंतिम चार ओवर में 56 रन बटोरे वहीं रॉयल्स ने आखिरी छह ओवर में छह विकेट 28 रन के अंदर गंवाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बल्लेबाज, सुपर किंग्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com