विज्ञापन
This Article is From May 04, 2011

दो पूर्व चैम्पियनों में कांटे की टक्कर की उम्मीद

आईपीएल के अंतर्गत बुधवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर की सम्भावना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत एमए चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच कांटे की टक्कर की सम्भावना है। चेन्नई और वर्ष 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान की टीमें अपने पिछले तीनों मुकाबलों को जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं। पिछले मैच में चेन्नई ने डेक्कन चार्जर्स को 19 रनों से पटखनी दी थी जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में पुणे वॉरियर्स को छह विकेट से पराजित किया था। आईपीएल-4 में राजस्थान ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे पांच मैचों में जीत मिली है जबकि तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मुकाबला रद्द हुआ है। राजस्थान की टीम 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं चेन्नई ने अब तक आठ मैच खेले हैं जिसमें से पांच मैचों में उसे जीत हासिल हुई है जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। राजस्थान ने पिछले तीनों मुकाबले अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर जीते हैं। राजस्थान के स्पिन गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए कोच्चि टस्कर्स केरल को 109 रन, मुम्बई इंडियंस को 94 रन और पुणे वॉरियर्स को 143 रनों पर रोक दिया था। इस लिहाज से राजस्थान लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी। हरफनमौला जोहान बोथा और शेन वॉटसन से राजस्थान के कप्तान शेन वार्न को काफी उम्मीदें होंगी। पुणे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉस टेलर और आशोक मेनारिया बल्लेबाजी में मजबूती देंगे। दूसरी ओर, चेन्नई की टीम ने इस प्रतियोगिता में अब तक जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें वह गेंदबाजों के बजाए अपने बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर रही है। चेन्नई ने मौजूदा सत्र में दो बार 180 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। पिछले तीनों मुकाबलों में चेन्नई ने एक टीम इकाई के रूप में खेली है जिसका पूरा श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाता है। चेन्नई की बल्लेबाजी माइकल हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ और खुद धोनी के कंधो पर टिकी है वहीं गेंदबाजी में उसके पास डग बोलिंगर, शादाब जकाती और रविचंद्रन अश्विन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। हरफनमौला एल्बी मोर्केल से धोनी को काफी उम्मीदें होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैम्पियन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com