विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

मोहाली में अभिनव बिंद्रा ने शुरू किया हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर

मोहाली में अभिनव बिंद्रा ने शुरू किया हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा अब शूटिंग की कोचिंग देंगे.
चंडीगढ़: ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा ने एलीट खिलाड़ियों के लिए भारत में अपनी तरह का पहला हाई परफॉर्मेंस केंद्र स्थापित किया है जिसमें अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं. मोहाली में इस आधुनिक केंद्र का उद्घाटन भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक इंजेती श्रीनिवास ने किया और विभिन्न केंद्रों से साइ विशेषज्ञों की 12 सदस्यीय टीम ने यहां का दौरा किया. खिलाड़ी समय लेने के बाद बिना कोई पैसा खर्च किए यहां ट्रेनिंग कर सकते हैं.

बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने ढांचा और प्रणाली स्थापित करने में मदद की है जिससे कि खिलाड़ियों को भारत में पहली बार अपना आकलन करने और ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. केंद्र के प्रत्येक हाई परफॉर्मेंस उपकरण में थ्रीडी कैमरा, मोशन सेंसर और डिजिटल स्क्रीन लगी है.

इस दिग्गज निशानेबाज के पिता एएस बिंद्रा ने कहा कि उनका बेटा हमेशा से खेल को कुछ वापस देना चाहता था.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनव बिंद्रा, ओलिंपिक चैम्पियन, हाई परफॉर्में सेंटर, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, Abhinav Bindra, Shooter Abhinav Bindra, Olympic Champion, High Performance Center
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com