विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

विश्व कप के बाद अब आई ट्वेंटी-20 की बारी

एक ओर जहां विश्व कप खिताब जीतने की खुमारी अभी उतरी भी नहीं है कि दूसरी ओर आईपीएल के चौथे संस्करण का बिगुल बजने को तैयार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: एक ओर जहां देश के क्रिकेट प्रेमियों के सिर से विश्व कप खिताब जीतने की खुमारी अभी उतरी भी नहीं है कि दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण का बिगुल शुक्रवार से बजने को तैयार है। आईपीएल में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें दो नई टीमें शामिल हैं। आठ अप्रैल से 28 मई तक अर्थात 51 दिनों तक चलने वाले इस फटाफट क्रिकेट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। सहारा पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स की दो नई टीमें पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगी। इसके अलावा गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स, उप विजेता मुम्बई इंडियंस, आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें अपनी किस्मत आजमाती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता/अभिनेत्री अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। असम, केरल, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल और पुड्डचेरी में हो रहे विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आईपीएल के चौथे संस्करण के कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस टूर्नामेंट की पहली आठ फ्रेंचाइजी ने चार पुराने खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखा है जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जिन फ्रेंचाइजी ने चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखा है उन खिलाड़ियों को वे एक साल में 45 लाख डॉलर देंगे जबकि इतने ही डॉलर वे अन्य खिलाड़ियों पर खर्च करेंगे। फ्रेंचाइजी टीमों में पहले एक पुराने खिलाड़ी को बरकरार रखने पर 18 लाख डॉलर खर्च किए जाएंगे जबकि दूसरे खिलाड़ी के लिए 13 लाख डॉलर, तीसरे खिलाड़ी के लिए 900,000 डॉलर और चौथे खिलाड़ी के लिए 500,000 डॉलर खर्च किए जाएंगे। नई नवेली दो टीमें पुणे वॉरियर्स और कोच्चि को भी चार खिलाड़ियों को अपनी टीमों में बरकरार रखने की इजाजत दी गई है बशर्ते कि उस खिलाड़ी का पहले तीन संस्करणों में किसी फ्रेंचाइजी से सम्बंध न हो। 10 टीमों के बीच राउंड रोबिन लीग के अधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। सभी 10 टीमें बराबर-बराबर मैच खेलेंगी। प्रत्येक टीम सात मैच अपने घर पर जबकि इतने ही मैच बाहर जाकर खेलेगी। सभी टीमों को लीग मुकाबले में एक-दूसरे से एक बार अवश्य भिड़ना है। इसके अलावा अपने ग्रुप में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को प्ले ऑफ मुकाबले खेलने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, विश्व कप, ट्वेंटी-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com