आईपीएल के पहले सत्र में चैम्पियन रहे रॉयल्स ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं जबकि तीन में पराजय का सामना किया और एक मैच बारिश में धुल गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:
खराब फॉर्म से जूझ रहे राजस्थान रॉयल्स का सामना आईपीएल में रविवार को बेहतरीन फॉर्म में चल रही कोच्चि टस्कर्स केरल से होगा लिहाजा अपने अभियान को ढर्रे पर लाना शेन वार्न की टीम के लिए आसान नहीं होगा। आईपीएल के पहले सत्र में चैम्पियन रहे रॉयल्स ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं जबकि तीन में पराजय का सामना किया और एक मैच बारिश में धुल गया। वार्न की अगुवाई वाली इस टीम में उस आक्रामकता और किलर इंस्टिंक्ट का सर्वथा अभाव नजर आया जिसने उन्हें 2008 में चैम्पियन बनाया था। ना तो उनके बल्लेबाज चल सके हैं और ना ही गेंदबाज। अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे रविवार को कोच्चि जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत के साथ खोया आत्मविश्वास हासिल करना होगा। शेन वाटसन, रोस टेलर, राहुल द्रविड़, स्टुअर्ट बिन्नी और अशोक मनेरिया जैसे खिलाड़ी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। जोहान बोथा यदि पिट होते हैं तो उन्हें मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी कागजों पर ही मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में वार्न को खुद मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। शान टैट, शेन वाटसन, सिद्धार्थ त्रिवेदी और खुद वार्न लगातार अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर कोच्चि ने पहले दो मैच हारने के बाद तीन मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी मजबूत टीमों को हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान, कोच्चि टस्कर्स