विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

हैट्रिक जीत के इरादे से उतरेगी किंग्स इलेवन

किंग्स इलेवन ने पिछले मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश करने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब हैट्रिक जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी जबकि डेयर डेविल्स की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। किंग्स इलेवन ने पिछले मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश करने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद कप्तान एडम गिलक्रिस्ट सहित टीम के बाकी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। आईपीएल-4 में किंग्स इलेवन ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें पांच में उसे जीत मिली है जबकि छह मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ किंग्स इलेवन अंक तालिका में छठे स्थान पर है। डेयर डेविल्स को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 रनों से हराया था। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी डेयर डेविल्स के पास इस मैच में खोने के लिए कुछ भी नहीं है। इस प्रतियोगिता में डेयर डेविल्स अब तक 12 मुकाबले खेल चुकी है जिनमें चार में उसे जीत मिली है जबकि आठ मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आठ अंकों के साथ डेयर डेविल्स अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है। आईपीएल-4 में एक-दूसरे से दोनों टीमों का सामना एक बार हो चुका है जिनमें बाजी डेयर डेविल्स के हाथ लगी है। किंग्स इलेवन के लिए गिलक्रिस्ट का नहीं चल पाना चिंता का विषय है। पॉल वाल्थटी और शॉन मार्श बेहतरीन फॉर्म में हैं जबकि दिनेश कार्तिक और डेविड हसी से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। कार्तिक ने पिछले मैच में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ शानदार 69 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी रेयान हैरिस और शलभ श्रीवास्तव के कंधों पर होगी वहीं स्पिन की बागडोर पीयूष चावला और भार्गव भट्ट सम्भालेंगे। दूसरी ओर, कप्तान वीरेंद्र सहवाग के चोटिल हो जाने के बाद डेयर डेविल्स को तगड़ा झटका लगा है। डेयर डेविल्स को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी नमन ओझा और डेविड वार्नर के कंधों पर होगी। मध्यक्रम में कोलिन इंग्राम, इरफान पठान, वेणुगोपाल राव, जेम्स होप्स और योगेश नागर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे जबकि तेज गेंदबाजी का आक्रमण अनुभवी गेंदबाज अजीत अगरकर, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और युवा वरुण एरॉन सम्भालेंगे। स्पिन की जिम्मेदारी शाहबाज नदीन के कंधों पर होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैट्रिक, जीत, किंग्स इलेवन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com