विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

रियो ओलिंपिक : IOA ने की घोषणा, गोल्ड मेडल विजेताओं को मिलेगा 50 लाख का नकद ईनाम

रियो ओलिंपिक : IOA ने की घोषणा, गोल्ड मेडल विजेताओं को मिलेगा 50 लाख का नकद ईनाम
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी को 30 लाख रुपये देगा IOA
  • ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 20 लाख रुपये देगा IOA
  • कोचों को खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत दिया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जनेरियो: भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

टीमों के मैनेजर और कोचों के साथ बैठक के बाद अध्यक्ष एन. रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता सहित आईओए के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा की कि राज्य ओलिंपिक संस्था पहली बार गोल्ड मेडल विजेता को 50 लाख रुपये, सिल्वर मेडल विजेता को 30 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 20 लाख रुपये देगी.

इसके अलावा कोचों को खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत दिया जाएगा. खिलाड़ी के गोल्ड मेडल जीतने पर कोच को 25 लाख रुपये मिलेंगे. शनिवार को उद्घाटन समारोह में भारत के 70 खिलाड़ियों और 24 अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय ओलिंपिक संघ, आईओए, गोल्ड मेडल, नकद पुरस्कार, रियो ओलिंपिक 2016, IOA, Rio Olympic 2016, Gold Medallist, Cash Award
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com