विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

भारतीय हॉकी के लिए बड़ी खबर, FIH अध्‍यक्ष बनने की होड़ में हॉकी इंडिया के नरिंदर बत्रा भी..

भारतीय हॉकी के लिए बड़ी खबर, FIH अध्‍यक्ष बनने की होड़ में हॉकी इंडिया के नरिंदर बत्रा भी..
प्रतीकात्‍मक फोटो
  • मौजदा अध्‍यक्ष लिएंडो नेग्रे का खत्‍म होने वाला है कार्यकाल
  • बत्रा के अलावा रीड और डेविड बलबिर्नी भी किए गए नामांकित
  • दुबई में नवंबर में होगा अध्‍यक्ष और कार्यकारी बोर्ड सदस्‍यों का चुनाव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लुसाने.: हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों में से एक के रूप में नामांकित किया गया है जो भारतीय हॉकी के लिए बड़ी खबर है. एफआईएच के मौजूदा अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे का कार्यकाल खत्म होने वाला है.

नेग्रे के आठ साल का कार्यकाल खत्म होने से पहले बत्रा के अलावा आस्ट्रेलिया के केन रीड और आयरलैंड के डेविड बलबिर्नी को उनके देश के राष्ट्रीय महासंघों ने इस पद के लिए नामांकित किया है. एफआईएच के नए अध्यक्ष और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों का चुनाव दुबई में 12 नवंबर को ‘हॉकी रेवोल्यूशन पार्ट 2 कांग्रेस’ के दौरान होगा. कार्यकारी बोर्ड के मौजूदा सदस्य कनाडा की मैरी सिसिनेली और इंग्लैंड के सुई केटन पुन: चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगी जबकि नीदरलैंड के यान एल्बर्स और पाकिस्तान के कासिम जिया ने एक और कार्यकाल के लिए चुनौती पेश नहीं करने का फैसला किया है.

इसका मतलब हुआ कि एफआईएच कार्यकारी बोर्ड में आम सदस्यों के चार स्थान और बत्रा के अध्यक्ष चुने जाने पर पांच स्थान होंगे. महाद्वीपीय महासंघों के अध्यक्ष अगले महाद्वीपीय चुनावों तक बोर्ड में शामिल रहेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी इंडिया, नरिंदर बत्रा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, नामांकित, अध्यक्ष पद, Hockey India, Narinder Batra, Nominated, FIH, President
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com